अपडेटेड 24 October 2024 at 13:12 IST

Bigg Boss 18: 'ये मुझे बिना शर्ट के...' अविनाश ने उछाली चाहत की इज्जत? रोने लगीं एक्ट्रेस

Bigg Boss 18: टीवी शो 'बिग बॉस 18' में टीवी स्टार्स चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा के बीच गरमा गरम बहस हो गई।

Follow : Google News Icon  
Chahat Pandey and Avinash Mishra in Bigg Boss 18
बिग बॉस 18 में चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा | Image: X

Bigg Boss 18: टीवी शो 'बिग बॉस 18' में आए दिन दर्शकों को कुछ ना कुछ मसाला देखने को मिलता रहता है। नया धमाका दो मशहूर टीवी स्टार्स चाहत पांडे (Chahat Pandey) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) ने किया है। अविनाश ने नेशनल टेलीविजन पर सरेआम बोल दिया कि चाहत उनसे प्यार करती हैं जिसे सुन वह खुद हक्की-बक्की रह गई थीं।

दरअसल, हुआ यूं था कि चाहत ने सुबह-सुबह 5 बजे उठकर अविनाश के ऊपर पानी फेंक दिया जिसके बाद वो काफी भड़क उठे। फिर देखते ही देखते दोनों के बीच जमकर कहासुनी शुरू हो गई। 

चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा में छिड़ी जंग

जब चाहत ने अविनाश पर पानी फेंका तो एक्टर गुस्से में लाल हो गए। उन्होंने एक्ट्रेस को गंवार कह दिया। इसके बाद चाहत कहती हैं कि वो गांव से हैं इसलिए उन्हें गंवार कहा गया। उसके बाद अविनाश सारे घरवालों को इकट्ठा कर लेते हैं और सबके सामने दावा करते हैं कि चाहत उनसे प्यार करती हैं।

अविनाश मिश्रा कहते हैं- “चाहत पांडे ने मेरे ऊपर पानी फेंक दिया लेकिन कोई बात नहीं। मैं अपनी गलती मानना चाहता हूं। मैंने चाहत के साथ एक शो पर लगभग दो साल साथ में काम किया लेकिन मैंने आज तक उन्हें कभी कॉफी के लिए नहीं पूछा। मुझे पता है कि कहीं ना कहीं उनके दिल में मेरे लिए बहुत प्यार है”।

Advertisement

अविनाश ने कहा- ‘चाहत मुझसे प्यार करती है’

उन्होंने आगे कहा- “मैं बस केवल इतना कहना चाहता हूं कि चाहत मुझे माफ कर दो। यार तुम कोई दूसरा लड़का ढूंढ लो। मेरी अटेंशन पाने के लिए ये सब मत करो। तुमने कहा था कि करण की बॉडी अच्छी है। बार-बार मुझपर पानी डालती हो, मेरे गीले बाल देखना चाहती हो। तुम चाहती हो कि मैं शर्ट ना पहनूं। यार ऐसा मत करो प्लीज”।

एक्टर यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि घर में और भी अच्छे लड़के हैं। उन्होंने शहजादा का नाम लिया और कहा कि चाहत को दूसरों लड़कों पर ट्राय करना चाहिए। अविनाश ने कहा कि वो चाहत से प्यार नहीं करते और अगर चाहत उनसे प्यार करती हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने कहा- ‘चाहत प्लीज मेरे अटेंशन के लिए ये सब मत करो’।

Advertisement

अविनाश मिश्रा की बातें सुन रोने लगीं चाहत

ये सब सुनकर चाहत रोने लग जाती हैं और कहती हैं कि अविनाश उनके पैरों की धूल के समान भी नहीं हैं और उनकी जूती भी उनसे प्यार नहीं करेगी। एक्ट्रेस ने आगे कहा- ‘मुझे तुम्हारी शक्ल भी देखना पसंद नहीं है। नेशनल टीवी पर जैसे तुमने मेरी इज्जत उछाली है, ये सबने देखा है। थूकती हूं मैं तुम जैसे लड़कों पर और तुम्हारी सोच पर’।

ये भी पढ़ेंः 'अरे इसने अमीर आदमी से शादी कर ली', ऐसा कहने वालों पर भड़कीं दलजीत, कहा- वो कोई तोप बिजनेसमैन नहीं..

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 24 October 2024 at 13:12 IST