अपडेटेड 24 October 2024 at 08:37 IST
'अरे इसने अमीर आदमी से शादी कर ली', ऐसा कहने वालों पर भड़कीं दलजीत, कहा- वो कोई तोप बिजनेसमैन नहीं..
Dalljiet Kaur: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपनी दूसरी शादी टूटने को लेकर खुलकर बात की और बताया कि क्या उन्होंने पैसों के लिए निखिल पटेल से शादी की थी।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Dalljiet Kaur: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने हाल ही में अपनी दूसरी शादी टूटने को लेकर खुलकर बात की है। साथ ही उन्होंने उन आरोपों पर भी जवाब दिया जिसमें कहा जा रहा था कि दलजीत ने पैसों के लिए केन्या में रहने वाले NRI निखिल पटेल (Nikhil Patel) से शादी की थी।
दलजीत कौर ने टीवी एक्टर शालीन भनोट से तलाक होने के 9 साल बाद पिछले साल दोबारा शादी की थी और अपने बेटे जेडन को लेकर केन्या शिफ्ट हो गई थीं। हालांकि, शादी के 10 महीने बाद ही वो और जेडन वापस भारत लौट आए। एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि निखिल ने इस शादी को ही मानने से इनकार कर दिया था और उन्हें चीट भी किया।
दलजीत ने निखिल पटेल को लेकर किया बड़ा खुलासा
दलजीत ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे लोगों को यह गलतफहमी थी कि उन्होंने एक हॉट और अमीर NRI आदमी से शादी की है, लेकिन वो केन्या में एक रेगुलर एंप्लॉय हैं और उनके पास जो भी है सब किराए का है।
दलजीत शादी से पहले एक महीने तक उनके साथ केन्या में रही थीं। उनके मुताबिक, “और वो कोई बहुत बड़े तोप बिजनेसमैन नहीं हैं। मुझे बहुत लोगों ने बोला कि अरे इसने अमीर आदमी से शादी कर ली। वो एक नौकरी करते हैं, वो CGO है। एक कंपनी है जो क्रेडिट देती है, उसमें एक कर्मचारी हैं, जो किराए पर रहते हैं। उनका खुद का घर नहीं है। उनकी कार किराए पर है, उनका घर किराए पर है। हां कमा रहे हैं ठीक ठाक”।
Advertisement
दलजीत कौर क्यों हुईं शादी के लिए राजी?
दलजीत कौर ने आगे ये भी कहा कि कैसे वो जानती थीं कि वह किससे शादी कर रही हैं और उनका बेटा जेडन परिवार में तीसरा बच्चा होगा। फिर भी एक्ट्रेस ने 'हां' कहा क्योंकि वह एक परिवार के लिए तरस रही थीं। वो चाहती थीं कि उनका बेटा भी भाई-बहनों की खुशी को महसूस कर सके।
ये भी पढे़ंः Nawazuddin Siddiqui ने खराब की महाराष्ट्र पुलिस की छवि? भड़क उठा हिंदू संगठन, जानिए पूरा मामला
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 October 2024 at 08:37 IST