अपडेटेड 10 January 2025 at 14:43 IST

'काम देने के बहाने कंप्रोमाइज का ऑफर, मैंने कहा- लेस्बियन हूं...',नायरा के कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस से इंडस्ट्री में हड़कंप

नायरा ने बताया कि उनको किस तरह से काम के बहाने बुलाकर कॉम्प्रोमाइज करने को कहा। इससे बचने के लिए नायरा को झूठ बोलना पड़ा। वह खुद को लैस्बिन बताकर वहां से भागी।

Follow : Google News Icon  
Nyra banerjee on Casting Couch
Nyra banerjee on Casting Couch | Image: Instagram

Nyra Banerjee on Casting Couch: बॉलीवुड हो या टेलीविजन इंडस्ट्री की दुनिया, ये बाहर से दिखने में भले ही चकाचौंध से भरी दिखती हो। कास्टिंग काउच भी इसकी एक घिनौनी सच्चाई है। कई मशहूर एक्टर्स इसका दर्द झेलते नजर आए हैं, जिसमें ने कई सितारों ने खुलकर बात भी की। अब टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी ने कास्टिंग काउच पर अपना दर्द बयां किया है।

नायरा को हाल ही में बिग बॉस 18 में देखा गया था। वह बतौर कंटेस्टेंट शो में आई थीं। हालांकि शो में वह ज्यादा दिन नहीं टिक पाईं।

नायरा बनर्जी ने बयां किया दर्द

अब नायरा ने एक हालिया इंटरव्यू में कास्टिंग काउच को लेकर अपना दर्दनाक एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने बताया कि उनको किस तरह से काम के बहाने बुलकर गया और कॉम्प्रोमाइज करने को कहा। इससे बचने के लिए नायरा को झूठ बोलना पड़ा। वह खुद को लैस्बिन बताकर वहां से भागी। एक्ट्रेस के मुताबिक उनके साथ ऐसा कई बार हुआ था।  

इंटरव्यू में नायरा ने बताया कि शुरुआत में तो मैं सबसे यह कहती थी मैं एक लॉयर हूं। आप मुझसे ऐसे बात नहीं कर सकते। तब लोग मुझसे भिड़ने से पहले सोचते थे। फिर भी कुछ लीचड़ ऐसे होते हैं जो नहीं मानते। मैंने फिर लोगों को ब्रो वाइब देने की कोशिश की। आजकल रिस्पेक्ट का मतलब अलग हो गया है। रियल लाइफ में मैं काफी टॉम बॉय टाइप हूं।

Advertisement

‘मैंने फैला दी अफवाह कि लेस्बियन हूं, क्योंकि…’

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने कास्टिंग काउच से बचने के लिए कई बार उन्होंने झूठ बोला है कि मैं लेस्बियन हूं। नायरा ने बताया, "मैं जब साउथ में काम करती थी तो यह अफवाह फैला दी थी कि मैं लेस्बियन हूं। लोग इस पर यकीन भी करने लगे थे। मेरी मां को भी यह पता नहीं था कि मैं यह सब कह रही हूं।"

उन्होंने कहा कि मैं शूटिंग पर फोकस करना चाहती थी। किसी लड़के को मैं एंटरटेन नहीं करना चाहती थी क्योंकि मैं कमेटेड थी। तब मैं क्या करती। इसलिए मैंने खुद को लेकर यह अफवाह फैलाई, जिसके बाद लोग हर कोई पीछे हट गया।"

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: 'बाहर निकालो इसे...', Vivian Dsena की इस हरकत पर फूटा लोगों का गुस्सा, टिकट टू फिनाले टास्क में हुई भयंकर फाइट

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 10 January 2025 at 14:43 IST