अपडेटेड 9 January 2025 at 12:41 IST

Bigg Boss 18: 'बाहर निकालो इसे...', Vivian Dsena की इस हरकत पर फूटा लोगों का गुस्सा, टिकट टू फिनाले टास्क में हुई भयंकर फाइट

टास्क के दौरान विवियन अपना खो बैठे और उन्होंने चुम के स्ट्रेचर खींचा, जिसकी वजह से वह दरांग नीचे गिर गईं। खींचातानी में चुम को चोट भी आई।

Follow : Google News Icon  
bigg boss 18
bigg boss 18 | Image: X

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। फिनाले का काउंटडाउन शुरू हो गया। ऐसे में ट्रॉफी जीतने के लिए सभी कंटेंटेस्ट ने अपनी पूरी जी-जान लगा दी है। फिनाले के नजदीक आते ही हर एपिसोड में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। ऐसा ही कुछ टिकट टू फिनाले टास्क में भी हुआ। जिसमें विवियन डीसेना की एक हरकत देख लोगों का गुस्सा उन पर फूट पड़ा और लोग शो से बाहर निकालने की मांग भी की जाने लगी।

टिकट टू फिनाले जीतने के लिए विविनय डीसेना और चुम दरांग के बीच जबरदस्त घमासान मचा। टास्क के दौरान विवियन अपना खो बैठे और उन्होंने चुम के स्ट्रेचर खींचा, जिसकी वजह से वह दरांग नीचे गिर गईं। खींचातानी में चुम को चोट भी आई।

टिकट टू फिनाले टास्क में क्या हुआ?

बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें टिकट टू फिनाले टास्क हो रहा है। जो भी कंटेस्टेंट टास्क जीतता उसकी फाइनल वीक में एंट्री पक्की हो जाती। टिकट टू फिनाले टास्क जीतने के दो दावेदार थे, पहला विवियन और दूसरी चुम।

प्रोमो में देखा जा सकता है कि किस तरह से विवियन और चुम दोनों टिकट टू फिनाले वीक जीतने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं। टास्क ऐसा था कि दोनों को हाथों से स्ट्रेचर पकड़कर चलते रहना था। वहीं दूसरे घरवाले को अपने पसंदीदा कंटेडर स्ट्रेचर में ईंट डालनी थी। टास्क के दौरान विवियन और चुम एक-दूसरे की ब्रिक्स को नीचे गिराने की कोशिश करने लगे। इन बीच खींचातानी शुरू हो गई।

Advertisement

विवियन के स्ट्रेचर खींचने की वजह से चुम नीचे गिर गईं। इस दौरान चुम ने स्ट्रेचर को ब्लॉक करने की कोशिश की। इसके बाद विवियन ने जैसे ही स्ट्रेचर खींचना चाहा, चुम भी उसके साथ-साथ खींचती चली गईं। इसके बाद करण वीर मेहरा अपनी दोस्त चुम के लिए विवियन पर भड़क उठे और चिल्लाना शुरू कर दिया। वहीं, अविनाश के साथ भी उनकी लड़ाई हो गईं।

लोगों का फूटा विवियन पर गुस्सा?

जहां टिकट टू फिनाले टास्क में हुई खींचातानी को लेकर घर के अंदर का माहौल गरमा गया। तो बाहर भी लोगों का गुस्सा विवियन पर फूटता नजर आया। कई लोगों ने उनके इस आक्रामक रवैये के लिए उन्हें शो से बाहर निकालने की मांग भी कर डाली। एक यूजर ने लिखा, "वह उसे जमीन पर घसीट रहा है? कोई भी इसका सपोर्ट कर रहा है.. मेरे पास आपके लिए शब्द नहीं हैं। आप लोग पागल हो चुके हैं।" दूसरे यूजर ने कहा, "विवियन पर शर्म आनी चाहिए, जेंटलमैन? करण चुम के लिए खड़ा है, एक असली जेंटलमैन।"

Advertisement

हालांकि इस दौरान विवियन के फैंस उनके बचाव में भी उतरते नजर आए। एक यूजर ने लिखा, "क्या कोई मुझे समझा सकता है कि विवियन को यहां क्या करना चाहिए? उसकी प्रतिद्वंद्वी स्ट्रेचर से अपने पैर बांधकर लेटी हुई है। वह लगातार कह रहा है सावधान रहो दोस्त, लेकिन वह होकर उसे खींच रही है।"

तो कौन जीता टिकट टू फिनाले टास्क?

मीडिया रिपोर्ट्स बता रही हैं कि विवियन डीसेना ने टास्क को जीत लिया था, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने टिकट टू फिनाले लेने से इनकार कर दिया। जिसके बाद चुम दरांग को भी मौका मिला और उन्होंने भी टिकट टू फिनाले लेने से मना कर दिया। बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी भी कंटेस्टेंट को टिकट टू फिनाले लेने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी देखेंगी कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी? एक्ट्रेस के ऑफर पर कांग्रेस सांसद ने दिया ये जवाब

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 9 January 2025 at 12:41 IST