अपडेटेड 10 November 2024 at 20:19 IST
Sreejita De Wedding: शादी के 16 महीने बाद फिर दुल्हन बन रही श्रीजिता, कैप्शन ने खींचा फैंस का ध्यान
Sreejita De शादी के 16 महीने बाद एक बार फिर से एक्ट्रेस श्रीजिता डे दुल्हन बनने के लिए तैयार है। एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी की फोटोज भी सामने आ गई हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Sreejita De Mehndi Ceremony Photos: टीवी सीरियल उतरन से लेकर करीना कपूर की टशन (Tashan) तक में नजर आने वाली एक्ट्रेस श्रीजिता डे (Sreejita De) इन दिनों चर्चा में हैं। हालांकि एक्ट्रेस के सुर्खियों में आने की वजह उनकी कोई अपकमिंग फिल्म या सीरियल नहीं है, बल्कि डेढ़ साल में फिर से शादी रचाना है। साल 2023 में शादी करने वाली श्रीजिता डे (Sreejita De Wedding) ने 16 महीने बाद एक बार फिर से मैरिज करने का फैसला लिया है। वहीं एक्ट्रेस की वेडिंग सेरेमनी भी शुरू हो चुकी है और श्रीजिता ने मेहंदी सेरेमनी (Sreejita De Mehndi Ceremony) की फोटो भी शेयर की हैं।
दरअसल, शादी के डेढ़ साल बाद ही दुबारा शादी रचाने वाली एक्ट्रेस श्रीजिता डे (Sreejita De) ने दुबारा वेडिंग करने का फैसला किया। जिसकी रस्में भी शुरू हो चुकी है। दो दिनों तक चलने वाले इस वेडिंग सेरेमनी से अब मेहंदी फंक्शन (Mehndi Function) की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिसमें वह अपने पति की बाहों में बाहें डाले नजर आ रही हैं, लेकिन इनकी फोटोज से ज्यादा श्रीजिता (Sreejita De Latest Photo) के कैप्शन ने फैंस का ध्यान खींचा।
ग्रीन शेड के मल्टीकलर लहंगे में Sreejita De ने फ्लॉन्ट की मेहंदी
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मेहंदी सेरेमनी की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह पति माइकल ब्लोहम-पेप (Michael Blohm-Pape) संग पोज देती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में एक्ट्रेस को गोल्डन ब्लाउज के साथ ग्रीन शेड के मल्टीकलर लहंगे में देखा जा सकता है। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक फोटो में जहां एक्ट्रेस मेहंदी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं, तो वहीं दूसरी फोटो में वह पति माइकल की बाहों में खोई हुई नजर आईं। दोनों की ये बेहतरीन केमिस्ट्री फैंस का तो दिल जीत ही रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने फोटोज को शेयर करते हुए जो कैप्शन लिखा वो भी फैंस का ध्यान खींच रहा है।
'हमारी ये कहानी दुनिया से परे है...'
दरअसल, श्रीजिता डे (Sreejita De) ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हमारे बच्चे, अपने बच्चों को हमारी प्रेम कहानी बताएंगे। हमारी ये कहानी दुनिया से परे है और हमेशा साथ में हैं। हमारी मेहंदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें हैं।' एक्ट्रेस का यह कैप्शन अब लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है और कपल को शादी की बधाई दे रहे हैं।
Advertisement
पति संग दूसरी बार शादी करने जा रही हैं श्रीजिता डे
आपको बता दें कि जुलाई 2023 में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में श्रीजिता डे (Sreejita De Second Marriage) ने जर्मनी में लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड माइकल ब्लोहम-पेप संग शादी की थी। वहीं अब कपल ने डेढ़ साल बाद फिर से वेडिंग करने का फैसला लिया है। जिसकी रस्में भी शुरू हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें… 'KISS करने से बच्चे होते हैं! मुझे लगा अब प्रेग्नेंट हो जाऊंगी…' जब Avika Gor ने कही शॉकिंग बात
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 10 November 2024 at 20:19 IST