अपडेटेड 10 November 2024 at 18:56 IST
'KISS करने से बच्चे होते हैं! मुझे लगा अब प्रेग्नेंट हो जाऊंगी…' जब Avika Gor ने कही शॉकिंग बात
Avika Gor को एक बार ऐसा लगा था कि वह प्रेग्नेंट हो गई हैं और अब उनकी लाइफ खत्म हो जाएगी। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस को ऐसा क्यों लगा?
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Avika Gor On Marriage And Pregnancy: टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। साल 2008 में बालिका वधू (Balika Vadhu) सीरियल से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अविका ने बेहद ही कम उम्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल हो चुकी हैं। हालांकि इन दिनों एक्ट्रेस अपने एक पुराने स्टेटमेंट को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने एक बार प्रेग्नेंसी (Avika Gor Pregnancy) को लेकर बात की थी और कहा था कि उन्हें लगने लगा था कि वह प्रेग्नेंट हो जाएंगी और उनकी लाइफ खत्म हो जाएगी।
टीवी के बाद बॉलीवुड में कदम रख चुकी एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) आए दिन अपने लुक्स और पर्सनल लाइफ (Avika Gor personal Life) को लेकर चर्चा में रहती हैं। हालांकि इन दिनों वह अपने एक पुराने स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में हैं, जो उन्होंने शादी और प्रेग्नेंसी को लेकर दिया था।
'Kiss करने से बच्चे होते हैं'
एक मीडिया से बातचीत के दौरान अविका गौर (Avika Gor Interview) ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ से जुड़ी कई बाते शेयर की थी। इस दौरान एक्ट्रेस ने यह भी बताया था कि, 'एक वक्त ऐसा था जब उन्हें लगने लगा था कि अब वो प्रेग्नेंट हो जाएंगी और उनकी लाइफ खत्म हो जाएगी।' एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें लगता था कि Kiss करने से बच्चे होते हैं।
जब फैन की इस हरकत से हिल गईं थी अविका गौर
अविका (Avika Gor) ने इंटरव्यू में प्रेग्नेंसी को लेकर अपनी सोच के बारे में भी बताया था। उन्होंने कहा था कि, 'कभी-कभी कोई बात करने में जैसे किसी का थूक उड़ जाता और वह मुंह के पास आ गया तो लगता था कि अब मैं प्रेग्नेंट हो जाऊंगी और इसके बाद मेरी लाइफ खत्म हो जाएगी।' इसके बाद एक्ट्रेस ने एक फैन की हैरान करने वाली हरकत के बारे में बात करते हुए कहा था कि, 'एक बंदे ने मैसेज किया, उसने कांटे के चम्मच से मेरा नाम लिखा था और फोटो भेजी थी, जिसे देखकर मैं हिल गई थी।'
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 10 November 2024 at 18:56 IST