अपडेटेड 7 January 2026 at 16:55 IST

Bharti Singh: 'उन्होंने एक-एक लड्डू दिया हम एक-एक डब्बा देंगे', भारती सिंह ने जमकर बांटी मिठाई, काजू के जन्म के सिर्फ 20 दिन बाद काम पर लौंटीं

Bharti Singh: भारती सिंह अपने दूसरे बेटे के जन्म के करीब 20 दिनों बाद ही काम पर लौट गई हैं। लाफ्टर शेफ के सेट पर उन्होंने भर-भरकर मिठाइंयां बांटी हैं।

Follow : Google News Icon  
Bharti Singh
Bharti Singh | Image: instagram

Bharti Singh: कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों मदरहुड के खूबसूरत पलों को एंजॉय कर रही हैं। 19 दिसंबर 2025 को दूसरे बेटे काजू को जन्म देने के बाद भारती ने कुछ दिनों का ब्रेक लिया था, लेकिन अब वह फिर से काम पर लौट आई हैं। हाल ही में वह अपने शो लाफ्टर शेफ के सेट पर नजर आईं हैं, जहां उन्होंने पैपराजी को पोज दिए और मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की है। इस दौरान के कई वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें कॉमेडियन अपनी खुशी को मिठाइयों के साथ सभी को बांट रही हैं।

लाफ्टर शेफ के सेट पर दिखीं भारती सिंह

लाफ्टर शेफ के सेट पर भारती सिंह को ग्रे कलर के सूट और ऑरेंज पैंट में स्पॉट की गई हैं। उन्होंने साइड पार्टेड हेयर स्टाइल और ड्यूई मेकअप के साथ अपना लुक पूरा किया। पैपराजी के सामने हाथ जोड़कर पोज देते हुए भारती काफी खुश और मुस्कुराती नजर आईं। सेट पर उन्होंने पैपराजी के साथ खूब मस्ती की। उन्होंने हंसते हुए कहा कि किशमिश चाहिए थी, लेकिन काजू आ गया। इस पर एक पैपराजी ने मजाक में कहा कि दोबारा कर लेना, जिस पर भारती ने हंसते हुए जवाब दिया कि यही करती रहूं। इस दौरान उन्होंने पैपराजी को मिठाई भी बांटी और माहौल को और खुशनुमा मिजाज दिया।

काम को लेकर हमेशा सीरियस रहीं भारती

भारती सिंह अपने काम के प्रति हमेशा से ही सीरियस और एक्टिव देखी गई हैं। इससे पहले भी बेटे गोला के जन्म के कुछ दिनों बाद ही वह काम पर लौट आई थीं। टीवी के साथ-साथ भारती यूट्यूब पर व्लॉग वीडियोज भी बनाती हैं। बेटे काजू के जन्म के बाद उन्होंने अपने व्लॉग में अपने अनुभव को शेयर करते हुए बताया था कि वह काफी इमोशनल हो गई थीं और छोटी-छोटी बातों पर रो पड़ती थीं। उस वक्त हर्ष ने उन्हें संभाला और सपोर्ट किया है।

भारती सिंह की फैमिली लाइफ

भारती सिंह ने साल 2017 में राइटर हर्ष लिंबाचिया से शादी की थी। दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं। साल 2022 में भारती ने पहले बेटे गोला को जन्म दिया था, जबकि साल 2025 में उनके घर दूसरे बेटे काजू का जन्म हुआ है। दूसरे बेटे के जन्म की खुशी भरती के चारों तरफ फैली हुई है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Irrfan Khan: इरफान खान की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुए बेटे बाबिल

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 7 January 2026 at 16:55 IST