अपडेटेड 7 January 2026 at 16:10 IST
Irrfan Khan: इरफान खान की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुए बेटे बाबिल, साझा की बचपन की यादें, PHOTOS
Irrfan Khan's Birth Anniversary: बाबिल खान के लिए आइडियल थे उनके पिता इरफान खान। यंग एक्टर अपने पिता के साथ उनकी फिल्मों के सेट पर जाते थे और एक्टिंग का ये कीड़ा उनके अंदर इरफान की वजह से ही आया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Irrfan Khan's Birth Anniversary: हिंदी सिनेमा के सबसे टैलेंटिड कलाकारों में शामिल थे इरफान खान। उनकी फिल्मोग्राफी पर नजर डालें तो पता चलेगा कि वो कितने बहुमुखी थे। उन्होंने अपने करियर में हर तरह का रोल किया है जो उनकी काबिलियत को साबित करता है। एक्टर अगर आज हमारे बीच होते तो 59 साल के हो जाते। आज यानि 7 जनवरी को इरफान खान की बर्थ एनिवर्सरी है और इस मौके पर उनके बड़े बेटे बाबिल खान भावुक हो गए हैं।
बाबिल खान के लिए आइडियल थे उनके पिता। यंग एक्टर अपने पिता के साथ उनकी फिल्मों के सेट पर जाते थे और एक्टिंग का ये कीड़ा उनके अंदर इरफान की वजह से ही आया है। बाबिल अपने पिता को काफी मिस करते हैं। आज चूंकि ‘पान सिंह तोमर’ स्टार की बर्थ एनिवर्सरी है तो बाबिल ने बचपन की यादें साझा की हैं।
इरफान खान की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुए बाबिल
बाबिल खान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दो तस्वीरें साझा की हैं जिनमें वो अपने पिता इरफान खान के साथ नजर आ रहे हैं। पहली फोटो तबकी है जब बाबिल बच्चे थे और अपने पिता पर पैर रखते हुए सोते दिख रहे हैं। बाबिल ने कहा कि वो इस पॉजिशन को ‘सोफा मोड एक्टिवेटिड’ कहते थे जब वो अपने पिता पर पैर रखकर सुकून भरी नींद लेते थे। अगली फोटो इरफान की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ के सेट पर ली गई है।
इन तस्वीरों को साझा करते हुए बाबिल खान कैप्शन में लिखते हैं- “आपकी तस्वीरें। मेरी तस्वीरें। (मैं उन पर कूदने और उनकी पीठ पर सोने से पहले इसे ‘सोफा मोड एक्टिवेटेड’ कहता था)"।
Advertisement
इरफान खान को याद कर रहे फैंस
इरफान खान ने 29 अप्रैल 2020 को हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया। छह साल बाद भी फैंस उन्हें काफी मिस करते हैं। इरफान हमेशा अपने आइकॉनिक किरदारों के जरिए अपने चाहनेवालों के दिलों में जिंदा रहेंगे। सोशल मीडिया पर सुबह से ही फैंस लगातार इरफान को ट्रिब्यूट देते हुए पोस्ट कर रहे हैं। इरफान खान को ‘द लंचबॉक्स’, ‘लाइफ ऑफ पाई’, ‘पीकू’, ‘हिंदी मीडियम’, ‘मकबूल’, ‘पान सिंह तोमर’, ‘करीब करीब सिंगल’, ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
ये भी पढ़ेंः 33वें दिन भी Dhurandhar की ऊंची उड़ान, ‘पुष्पा 2’-’छावा’ को पछाड़ बनाया रिकॉर्ड, 800 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 7 January 2026 at 16:10 IST