अपडेटेड 16 December 2025 at 21:07 IST
'ये बॉडीशेमिंग है...' धुरंधर एक्ट्रेस पर भारती सिंह ने किया ऐसा कमेंट, कॉमेडियन को लोगों ने सुना दी खरी-खोटी; VIDEO
Laughter Chefs 3: लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 के एक एपिसोड में कपिल शर्मा अपनी किस किसको प्यार करूं की टीम के साथ पहुंचे। यहां भारती सिंह ने एक्ट्रेस आयशा खान की बॉडी को लेकर ऐसा कमेंट कर दिया, जिस पर हंगामा मच गया। लोगों ने इसके लिए कॉमेडियन की जमकर क्लास लगाई।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Comedian Bharti Singh Trolled: कलर्स पर आने वाले शो 'लेफ्टर शेफ सीजन 3' में हाल ही में कपिल शर्मा अपनी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' को प्रमोट करते नजर आए। कपिल के साथ पारुल गुलाटी, आयशा खान, त्रिधा चौधरी और वरीना हुसैन भी उस एपिसोड में नजर आईं। अपने ह्यूमर से लोगों को गुदगुदाने वाली कॉमेडियन भारती सिंह ने इस एपिसोड में कुछ ऐसा कह दिया, जिस पर बवाल खड़ा हो गया। एक्ट्रेस आयशा खान पर किए गए एक कमेंट पर लोगों ने कॉमेडियन को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
दरअसल, एपिसोड में भारती सिंह ने आयशा खान की बॉडी को लेकर एक कमेंट किया तो लोगों को जरा भी पसंद नहीं आया और वो इसके लिए उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगे। कई लोगों ने कहा कि उनका कमेंट फनी बिल्कुल नहीं था।
भारती सिंह के इस कमेंट पर मचा मजाक
हुआ कुछ यूं कि 'किस किसको प्यार करूं 2' में नजर आईं एक्स्ट्रेसेस वरीना, आयशा, त्रिधा और पारुल ने एंट्री लेते हुए फिल्म के गाने 'पहली उड्डी फुर्र' पर डांस किया। इस दौरान भारती सिंह ने कह, "जब सारी हीरोइन आई न, मुझे आयशा को देखकर लगा कि कृष्णा फिर से आ गया।" उनके इस कमेंट से सब हैरान हो गए। कॉमेडियन ने आगे कहा, "सच में, क्योंकि लंबी-ऊंची है न, कृष्णा के जितनी।"
फिर बोलीं- सॉरी, मैं प्रेग्नेंट हूं
इसके बाद आयशा खान, कपिल शर्मा के पास आईं और उन्होंने इशारा किया। इसके बाद कपिल ने ने भारती से पूछा, "ये तारीफ थी या क्या?" एक्ट्रेस पारुल गुलाटी ने भी भारती से कहा, "आपको ऐसा नहीं कहना चाहिए था।" फिर कॉमेडियन ने कहा, "नहीं बोलना था, सॉरी मैं प्रेग्नेंट हूं।"
Advertisement
भारती सिंह जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं। लोग अक्सर उन पर खूब प्यार लुटाते हैं और उनके ह्यूमर की खूब तारीफ भी करते हैं। हालांकि इस बार लोगों को भारती सिंह का आयशा खान पर किया गया ये कमेंट पसंद नहीं आया, जिसमें बाद उन्होंने कॉमेडियन की क्लास लगाना शुरू कर दिया।
लोगों ने लगा दी क्लास
एक यूजर ने कहा, "मुझे यहां आयशा के लिए सच में बुरा लगा, यह कमेंट अजीब था।" दूसरे यूजर ने कहा, "भारती शो में ज्यादातर महिलाओं, चाहे वे पार्टिसिपेंट हों या गेस्ट, उनके साथ बदतमीजी करती हैं। एक ऐसी कॉमेडियन से बॉडी शेमिंग वाली बातें सुनना जो अपने इस लुक की वजह से मशहूर हुई, यह बहुत हिम्मत वाली बात है।" अन्य यूजर ने लिखा, "मुझे यह पसंद नहीं आया। बॉडी शेमिंग... वो भी कौन कर रहा है।" एक और यूजर ने कहा, "सच कहूं तो, इस समय मुझे हैरानी हो रही है कि भारती शो में कर क्या रही हैं? वो बस थोड़ी-बहुत मजेदार है और ज्यादा कुछ योगदान भी नहीं दे रही हैं।"
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 16 December 2025 at 21:07 IST