अपडेटेड 29 May 2025 at 12:28 IST

'कमजोरी महसूस हो रही', बैंकॉक से लौटते ही बीमार पड़ीं भारती सिंह, रोते हुए बताया हाल; ब्लड टेस्ट करवाने तक की आई नौबत

भारती सिंह ने अपनी तबीयत बिगड़ने की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें बुखार, थकान के साथ-साथ कमजोरी महसूस हो रही है।

Follow : Google News Icon  
Bharti Singh
Bharti Singh | Image: YT/Grab

Bharti Singh: पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। वो खुद से और फैमिली से जुड़ी अपडेट शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने बताया है कि वो जब से बैंकॉक से लौटीं है तभी से वो बीमार चल रही हैं।

भारती सिंह ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में अपनी तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बैंकॉक ट्रिप से लौटने के बाद उन्हें बुखार, थकान के साथ-साथ कमजोरी महसूस हो रही है जिसकी वजह से उन्हें ब्लड टेस्ट करवाना पड़ा है। व्लॉग में भारती सिंह भावुक भी नजर आई। उन्होंने अपने चाहनेवालों को बताया कि उन्हें इंजेक्शन से कितना डर लगता है। इतना ही नहीं, ब्लड टेस्ट के खौफ से वो रोने भी लगीं।

'जब से बैंकॉक से आई हूं तब से…'

इन दिनों 'लाफ्टर शेफ' सीजन 2 में नजर आ रहीं भारती सिंह ने कहा, 'मुझे एक दो दिन से अच्छा महसूस नहीं हो रहा। कमजोरी सी महसूस हो रही है। जब से मैं बैंकॉक से आई हूं तब से ऐसा लग रहा है कि मैं बीमार हूं। इसलिए हर्ष ने फैसला किया है कि मुझे ब्लड टेस्ट करवाना चाहिए।' व्लॉग में आगे भारती सिंह भावुक होते हुए कहती हैं कि मुझे इंजेक्शन से बहुत डर लगता है।

भारती ने दर्शकों को किया प्रोत्साहित

इस बीच मौके का फायदा उठाते हुए हर्ष ने बेटे गोले को मजेदार अंदाज में चेताते हुए कहा कि अगर वो चॉकलेट खाएगा तो उसे भी इंजेक्शन लग सकता है। व्लॉग में आगे भारती सिंह अपने फैंस को नियमित ब्लड टेस्ट और फुल बॉडी चेकअप करवाने का सुझाव देती हैं। उन्होंने बताया कि वो खुद भी अगले दिन ऐसा ही करने वाली हैं। इस दौरान कॉमेडियन ने सभी से अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए भी मोटिवेट किया। भारती सिंह के इस व्लॉग के सामने आने के बाद फैंस चिंता में पड़ गए हैं और उन्हें कोरोना टेस्ट करवाने की सलाह दे रहे हैं।

Advertisement

कॉमेडियन भी अपनी लाइफ में ला चुकी हैं सुधार

भारती सिंह ने दर्शकों से हेल्थ पर ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित करते हुए बताया कि वो खुद में भी 70% तक सुधार ला चुकी हैं। वो और उनका बेटा गोला रात साढ़े 10 बजे तक सो जाते हैं। भारती ने ये भी शेयर किया कि जब शाम को उन्हें फिर से बुखार हुआ था तो हर्ष ने उनका ख्याल रखा। जान लें कि भारती और हर्ष हाल ही में एक शो की शूटिंग के लिए थाईलैंड गए थे।

यह भी पढ़ें: 'कन्नड़ तमिल से पैदा हुई' वाले बयान पर घमासान के बाद एक्टर ने दी ये सफाई

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 29 May 2025 at 12:13 IST