अपडेटेड 29 May 2025 at 07:24 IST
Kamal Haasan: 'कन्नड़ तमिल से पैदा हुई' वाले बयान पर मचा घमासान तो कमल हासन ने दी सफाई, बोले- मैंने प्यार से कहा था...
'कन्नड़ तमिल से पैदा हुई' वाले बयान पर घमासान मचने के बाद अब कमल हासन ने सफाई दी है। उन्होंने अपने बयान के बचाव में कहा कि वो उन्होंने प्यार से कहा था।
- मनोरंजन समाचार
- 4 min read

Kamal Haasan: पैन इंडिया सुपरस्टार कमल हासन इन दिनों अपने बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म 'ठग लाइफ' के ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम के दौरान कहा था कि कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी है। इसके बाद उनके इस कमेंट पर हंगामा मच गया। अब एक्टर ने खुद अपने बयान पर सफाई दी है।
कमल हासन ने कहा है कि उन्होंने ये बात प्यार से कही थी। उनका किसी को आहत करने का इरादा नहीं था। एक्टर ने ये भी बताया कि उन्होंने भाषाओं का इतिहास पढ़ा है और ये बात उन्होंने किसी को कमतर आंकने या नीचा दिखाने के लिए नहीं कही थी।
बयान पर मचा बवाल तो दी ये सफाई
हिंदू और हिंदुत्व को लेकर विवादित बयान दे चुके तमिल एक्टर कमल हासन ने अपने हालिया बयान पर सफाई पेश करते हुए कहा, 'मैंने जो कहा वो प्यार से कहा था और बहुत से इतिहासकारों ने मुझे भाषा का इतिहास पढ़ाया है। मेरा कोई मतलब नहीं था। तमिलनाडु एक ऐसा राज्य है जहां मेनन हमारे मुख्यमंत्री रहे हैं, जहां रेड्डी हमारे मुख्यमंत्री रहे हैं, एक तमिल हमारे सीएम रहे हैं, और एक कन्नड़ अयंगर हमारे सीएम रहे हैं। राजनेता भाषा के बारे में बात करने के लिए योग्य नहीं हैं। उनके पास इसके बारे में बात करने की योग्यता नहीं है, जिसमें मैं भी शामिल हूं। आइए हम इन सभी गहन चर्चाओं को इतिहासकारों, पुरातत्वविदों और भाषा विशेषज्ञों पर छोड़ दें।'
कमल हासन के खिलाफ शिकायत दर्ज
कमल हासन के कन्नड़-तमिल भाषा विवाद को फिर से हवा देने के बाद कर्नाटक में उबाल है। सोशल मीडिया पर उनकी अपकमिंग फिल्म 'ठग लाइफ' को कर्नाटक में बैन करने की मांग उठ रही है। इतना ही नहीं, करावे प्रवीण शेट्टी ने कमल हासन के कथित विवादित बयान के खिलाफ आरटी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता का आरोप है कि एक्टर ने अपने बयान से कन्नड़ लोगों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई है। साथ ही ये भी इल्जाम लगाया कि उन्होंने कन्नड़ और तमिल समुदायों के बीच तनाव पैदा करने और सार्वजनिक शांति भंग करने की कोशिश की है। पुलिस ने शिकायत स्वीकार कर ली है, लेकिन अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई है।
Advertisement
कमल हासन के किस बयान पर उबाल?
'ठग लाइफ' का ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम 24 मई को चेन्नई में हुआ था जहां कमल हासन ने अपनी फिल्म, को-स्टार्स और क्रू के बारे में बात की। इस इवेंट में कन्नड़ स्टार शिवराजकुमार भी मौजूद थे। हासन ने अपनी स्पीच शुरू करते हुए कहा था, 'उइरे उरावे तमीज (मेरी जिंदगी और मेरा परिवार तमिल है)।' उन्होंने आगे कन्नड़ एक्टर शिवराजकुमार की मौजूदगी का जिक्र कर कहा कि यह उस जगह मेरा परिवार है। इसलिए वो यहां आए हैं। यही वजह है कि मैंने अपने भाषण की शुरुआत जीवन, परिवार और तमिल कहकर की। आपकी भाषा (कन्नड़) तमिल से जन्मी है, इसलिए आप भी इसमें शामिल हैं।'
कमल हासन के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में उनके खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा। इसके बाद कन्नड़ लोगों ने एक्टर की फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और इसे कर्नाटक में बैन करने की मांग उठा रहे हैं।
Advertisement
5 जून को रिलीज होगी 'ठग लाइफ'
कमल हासन इन दिनों अपनी फिल्म 'ठग लाइफ' के प्रमोशन में बिजी हैं। उनकी ये फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। तमिल के अलावा ये फिल्म तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में भी रिलीज होगी।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 29 May 2025 at 07:24 IST