अपडेटेड 29 January 2025 at 21:10 IST
BB 18 विनर करण वीर मेहरा ने की फराह खान-चुम दरांग के साथ पार्टी, फैंस को दिखाई झलकियां
मुंबई, 29 जनवरी (आईएएनएस) । 'बिग बॉस 18' के विजेता और अभिनेता करण वीर मेहरा ने सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों संग पोस्ट साझा कर खुद को नए शहर में पुराना बताया। तस्वीरों में अभिनेता के साथ चुम दरंग, फराह खान, सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी समेत अन्य सितारे नजर आए।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Karan Veer Mehra: 'बिग बॉस 18' के विजेता और अभिनेता करण वीर मेहरा ने सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों संग पोस्ट साझा कर खुद को नए शहर में पुराना बताया। तस्वीरों में अभिनेता के साथ चुम दरंग, फराह खान, सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी समेत अन्य सितारे नजर आए।
सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेता और ‘बिग बॉस 18’ के विजेता करण वीर मेहरा ने दोस्तों के साथ बिताए शानदार शाम की झलक प्रशंसकों को दिखाई। तस्वीरों संग लिखा, “कुछ नहीं बदला, हम दीवाने थे, दीवाने ही रहे, हम नए शहर में रहकर भी पुराने ही रहे।”
करण वीर ने फराह के घर की कुल चार तस्वीरों को पोस्ट किया। पहली और दूसरी तस्वीर में करण वीर 'बिग बॉस 18' की दोस्त चुम दरंग और फराह खान के साथ पोज देते नजर आए। तीसरी तस्वीर में करण वीर के साथ चुम, सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी नजर आए। वहीं, चौथी तस्वीर में करण वीर के साथ हुमा कुरैशी और उनके भाई साकिब सलीम भी पोज देते कैमरे में कैद हुए।
सोशल मीडिया पर अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट साझा करने वाली निर्माता-निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान ने इंस्टाग्राम पर 'बिग बॉस' विजेता करण वीर मेहरा के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए उन्हें अपना पसंदीदा प्रतियोगी बताया था। इसके साथ ही उन्होंने करण वीर संग जल्द ही अपने यूट्यूब चैनल पर भी आने की जानकारी प्रशंसकों को दी थी।
Advertisement
फराह खान ने पोस्ट को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था, "मैं जल्द ही यूट्यूब चैनल पर ‘बिग बॉस 18’ के विजेता और मेरे पसंदीदा प्रतियोगी करण वीर मेहरा के साथ आ रही हूं।” बता दें, फराह खान ने ‘बिग बॉस 18’ के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में से एक के दौरान होस्ट सलमान खान की जगह ली थी और शो को उन्होंने होस्ट किया था।
करण वीर मेहरा का समर्थन करते हुए फराह खान ने एपिसोड के दौरान कहा था कि उन्हें लगता है कि करण वीर मेहरा को पूर्व ‘बिग बॉस’ प्रतियोगी सिद्धार्थ शुक्ला की तरह ही निशाना बनाया जा रहा है। निर्देशक ने बताया था कि जब वह सीजन 13 के लिए ‘बिग बॉस’ हाउस में थीं, तब भी उन्हें ऐसी स्थिति दिखी थी।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 29 January 2025 at 21:10 IST