अपडेटेड 29 January 2025 at 20:44 IST

कैंसर ट्रीटमेंट से झड़ गए बाल, मिला ताना तो भड़क उठीं मशहूर TV एक्ट्रेस; बोलीं- ऐसे लोगों पर आती है दया...

छवि मित्तल को साल 2022 में पता चला था कि वह ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था। इलाज के बाद एक्ट्रेस ने इस गंभीर बीमारी को मात दे दी।

Follow : Google News Icon  
Chhavi Mittal
Chhavi Mittal | Image: Instagram

Actress Chhavi Mittal: हिना खान की तरह ही पॉपुलर TV एक्ट्रेस छवि मित्तल ने भी कैंसर का दर्द झेला है। उन्होंने इस गंभीर बीमारी को मात दे दी। लेकिन कैंसर से जुड़े कॉम्प्लिकेशन का छवि अब भी सामना कर रही हैं। कैंसर ट्रीटमेंट के चलते उनके बाल झड़ गए, जिसके लिए लोग अब उन्हें ट्रोल भी करने लगे हैं।

छवि मित्तल को साल 2022 में पता चला था कि वह ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था। इलाज के बाद एक्ट्रेस ने इस गंभीर बीमारी को हरा दिया। अब छवि ने बताया है कि जिस तरह कैंसर के चलते उनके बाल झड़ने पर एक यूजर ने उन्हें ट्रोल कर दिया। एक्ट्रेस ने इसके लिए उसे करारा जवाब दिया है।

यूजर ने किया ये कमेंट

हाल ही में छवि ने सोशल मीडिया पर जिम वर्कआउट का एक वीडियो शेयर किया था। इस पर एक यूजर ने कमेंट उनके झड़े हुए बालों को देख उस पर कमेंट किया। यूजर ने लिखा, "सिर के बाल उड़ गए आपके, ट्रीटमेंट कराओ।"

छवि मित्तल ने यूं दिया ट्रोलर को करारा जवाब

छवि ने यूजर के इस कमेंट पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर जवाब दिया। एक्ट्रेस ने लिखा, "मैंने आज एक बार फिर इंसानियत को मरते हुए देखा है। कैंसर के इलाज की वजह से मेरे बाल झड़ने के कारण मुझे ट्रोल किया गया। आइए एक बार फिर इसका  शोक मनाने के लिए यहां एक मिनट लें।"

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा, "मैंने 2022 में ब्रेस्ट कैंसर से लड़ाई लड़ी है और इस अप्रैल में मेरी हार्मोन थेरेपी के 3 साल पूरे हो जाएंगे। यह 10 साल का लंबा इलाज है। इसके कई साइड इफेक्ट होते हैं, जैसे हॉट फ्लैश, मूड स्विंग होना, वजन का बढ़ना-घटना और इन सबके अलावा बालों का झड़ना। मैं यह शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि एक महिला के लिए बाल क्या मायने रखते हैं। पहले मैंने अपने ब्रेस्ट्स को बचाए रखने के लिए लड़ी, क्योंकि वह मेरे वुमेनहुड का हिस्सा है और अब अपने बालों के लिए, क्योंकि वह भी इसका हिस्सा है, है ना?"

'ऐसी टिप्पणियों हालात को और बदतर बनता हैं...'

छवि ने कहा, "इस तरह की असंवेदनशील टिप्पणियां हालात को और बदतर बना देती हैं। मैं यह पोस्ट इसलिए लिख रही हूं क्योंकि वो व्यक्ति जो मुझे "फॉलो" करता है, वह ऐसा सिर्फ मुझे ट्रोल करने के लिए कर रहा है, इसलिए नहीं कि वह मुझे पसंद करता है। यह व्यक्ति उन अनेक लोगों में से एक है जो सोशल मीडिया पर पब्लिक अकाउंट्स के साथ ऐसा करते हैं। यह व्यक्ति कई अन्य लोगों की तरह, बालों के झड़ने के लिए एक कैंसर योद्धा को ट्रोल करने के लिए  बेहद इनसिक्योर होना चाहिए। यह व्यक्ति और ऐसे सभी लोग दया और प्रार्थना के पात्र हैं।"

Advertisement

उन्होंने कहा, "तो डियरट्रोल... ईश्वर करें कि आपका सिर बालों से भरा रहे और आप कैंसर मुक्त जीवन जिएं। साथ ही आपका जीवन आपके जैसे ट्रोल के बिना हो जो घटिया बातें कहकर आपको ऑब्जेक्टिफाई करते हैं।"

बता दें कि छवि मित्तल मशहूर टीवी एक्ट्रेस हैं। उन्हें 'तुम्हारी दिशा', 'घर की लक्ष्मी बेटियां’, ‘तीन बहुरानियां’, ‘नागिन’, ‘बंदिनी’, ‘एक चुटकी आसमान’, ‘लाल इश्क’ में देखा जा चुका है।

यह भी पढ़ें: 15 घंटे की सर्जरी के बाद कैसा था Hina Khan का हाल? बयां किया दर्द, बोलीं- परिवारवालों के पास गईं, उनका हाथ पकड़ा और फिर...

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 29 January 2025 at 20:44 IST