अपडेटेड 26 April 2025 at 10:37 IST

'औरंगजेब न मेरा बाप, न बाबर तेरा दादा...', पहलगाम आतंकी हमले के बाद हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी ने लिखी कविता, हो गए ट्रोल

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद टीवी एक्ट्रेस हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने एक कविता के जरिये अपनी दिल की बात कही है।

Follow : Google News Icon  
Hina Khan Rocky Jaiswal
Hina Khan Rocky Jaiswal | Image: Instagram

Hina Khan Boyfriend on Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहे जाने वाले बैसरन घाटी को आतंकियों ने उस वक्त खून के रंग से रंग दिया जब सैलानी वहां अपनी जिंदगी के सुकून भरे पल बिता रहे थे। आतंकवादियों ने यहां कायराना हमले कर 28 बेगुनाहों की जान ले ली। चरमपंथियों द्वारा आम लोगों को निशाना बनाए जाने पर पूरे देश में आक्रोश है। आमजन, नेता से लेकर सेलेब्स तक अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इस बीच टीवी एक्ट्रेस हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने एक कविता के जरिये अपनी दिल की बात कही है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद रॉकी जायसवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक कविता पोस्ट की है। इसमें उन्होंने लिखा है कि भाई औरंगजेब न मेरा बाप है, न बाबर तेरा दादा है, फिर पूर्वजों को भुलाकर भाई, भाई को काटे जाता है? क्यों कातिल और लुटेरों को, तू मान कर अपना माजी, जला रहा है फूलों को, और माली को दफनाता है? एक आयत को क्यों पढ़कर भाई, तू भूला पूरा इतिहास? क्या वजह है तेरे गुस्से की, तू क्यों शहर जलाता है?

'मैं पूज रहा पत्थर, तू भी तो चूमे काबा को…'

उन्होंने आगे लिखा, ‘माना मैं पूज रहा पत्थर को, तू भी तो चूमे काबा को, पर एक नहीं है हम दोनों, ये कौन तुझे सिखाता है? गांधार में बदला, सिंध में बदला, तू बदला पंजाब-मेवाड़ में, तू बदल गया भाई, तू इंसान नहीं अब, जो पुरखों को भूलाता है! जो साझा था वो टूट गया, जो अपना था वो छूट रहा है। तू आखिरत की याद में भाई, क्यों दिल में आग लगाता है?’

'जब एक लहू है दोनों का, क्यों घाव मुझे लगता?'

कविता के अंत में उन्होंने आगे कहा, 'ये बता क्या भारत तेरी भी मां नहीं है, क्या हिंद तेरा सगा नहीं है? जब एक लहू है दोनों का, क्यों घाव मुझे लगता है? चल क्यों न फिर तू और मैं, हों एक और जोड़ें टुकड़ों को, एक नया हिंद बनाने को, तेरा ये भाई बुलाता है!'

Advertisement

रॉकी के पोस्ट पर फूटा लोगों का गुस्सा

अब रॉकी जायसवाल का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इस कविता पर लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये बकवास अपनी गर्लफ्रेंड के बहन-भाईयों के सामने कर। हमें इस ज्ञान की जरूरत नहीं है। दूसरे यूजर ने लिखा, ’फिसड्डी सोच।' एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘स्वीकार नहीं किया जा सकता।’

हिना ने भी किया था लंबा चौड़ा पोस्ट

इससे पहले हिना खान ने भी पहलगाम हमले की निंदा करते हुए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया था। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि एक मुसलमाल होने के नाते, वो सभी भारतीय और हिंदुओं से माफी मांगना चाहती हैं। उन्होंने लिखा कि अगर हम सच्चाई को स्वीकार नहीं करेंगे तो कुछ भी कहने का कुछ फायदा नहीं है।

Advertisement

हिना लिखती हैं- 'आतंकियों का कोई भी धर्म हो लेकिन वो मेरे लिए इंसान नहीं हैं। कुछ मुसलमानों की इस हरकत पर मैं शर्मिंदा हूं। मैं अपने साथी भारतीयों से रिक्वेस्ट करती हूं कि वे हम सभी को अलग-थलग न करें। हम सभी जो भारत को अपना घर और मातृभूमि कहते हैं। अगर हम एक-दूसरे से लड़ेंगे तो वहीं करेंगे जो वे हमसे करवाना चाहते हैं, हमें बांटना, हमें लड़वाते रहना… और हमें भारतीयों के रूप में ऐसा नहीं होने देना चाहिए।'

टीवी की ‘अक्षरा’ ने लिखा कि एक भारतीय होने के नाते वो अपने देश और सुरक्षा बलों के साथ खड़ी हैं। उन्होंने लिखा कि 'एक भारतीय के रूप में, मैं मानती हूं कि मेरे खूबसूरत देश में सभी धर्म सुरक्षित और समान हैं। मैं बिना शर्त इसका बदला लेने के अपने देश के संकल्प का समर्थन करूंगी। कोई बहाना नहीं। कोई सवाल नहीं।'

यह भी पढ़ें: AR Rahman ने बनाया था बेटी पर हिजाब पहनने का दवाब? आलोचनाओं पर तोड़ी चुप्पी, कहा- दिक्कत ये है कि मैं उससे…
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 26 April 2025 at 10:37 IST