
अपडेटेड 25 April 2025 at 22:53 IST
AR Rahman ने बनाया था बेटी पर हिजाब पहनने का दवाब? आलोचनाओं पर तोड़ी चुप्पी, कहा- दिक्कत ये है कि मैं उससे...
AR Rahman’s Daughter: ऑस्कर विनिंग कंपोजर एआर रहमान ने आखिरकार अपनी बेटी खतीजा रहमान से जुड़े हिजाब विवाद पर चुप्पी तोड़ दी है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

एआर रहमान ने एक पॉडकास्ट में उन आरोपों पर जवाब दिया है जिसमें कहा गया था कि उन्होंने ही अपनी बेटी खतीजा पर हिजाब पहनने के लिए दवाब बनाया था। इसे लेकर कंपोजर को ट्रोल भी किया गया था।
Image: AR Rahman/X
ये पूरा विवाद एक फैमिली फोटो से शुरू हुआ जिसमें खतीजा ने बुर्का और हिजाब पहन रखा था। जबकि रहमान की पत्नी सायरा बानो और दूसरी बेटी रहीमा ने नकाब नहीं पहना था।
Image: XAdvertisement

विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए रहमान ने कहा कि “पब्लिक लाइफ जीने की चॉइस जानबूझकर की जाती है, अमीर आदमी से लेकर खुद भगवान तक, हर किसी को रिव्यू किया जाता है”।
Image: IANS
रहमान ने आगे कहा- “जब तक हम साथ रह रहे हैं और घमंडी नहीं होते और हम उन लोगों के लिए भी टॉक्सिक नहीं होते जो कुछ भी कहते हैं।”
Image: InstagramAdvertisement

सिंगर ने कहा कि उनकी बेटी हर सिचुएशन को मैच्योरिटी के साथ संभालती है। उन्होंने कहा- "खतीजा की अपनी फैन फॉलोइंग है। दिक्कत ये है कि मैं भी उससे लड़ने के लिए योग्य नहीं हूं। वह 2 पेज का ईमेल भेज देगी"।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 25 April 2025 at 22:53 IST