अपडेटेड 21 April 2025 at 16:38 IST

रुबीना को धमकी मिलने पर आसिम रियाज ने दिया चौंकाने वाला रिएक्शन, अभिनव के पोस्ट पर बोले- ये कोई व्हाट्सएप ग्रुप ड्रामा नहीं

Asim Riaz slams Rubina Dilaik: आसिम रियाज ने अब रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला को जान से मारने की धमकी मिलने पर रिएक्ट किया है।

Follow : Google News Icon  
Stay Silent: Asim Hits Back At Rubina After Battleground Clash
Asim Hits Back At Rubina After Battleground Clash | Image: X

Asim Riaz slams Rubina Dilaik: रियलिटी शो 'बैटलग्राउंड' के सेट पर मचा बवाल अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। आसिम रियाज को कथित तौर पर शो से बाहर निकाल दिया गया है। उनकी अभिषेक मल्हान और रुबीना दिलैक से तीखी बहस हो गई थी। आसिम के कथित फैंस रुबीना को जान से मारने की धमकी दे रहे थे जिसपर अब मॉडल ने चुप्पी तोड़ दी है।

रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला ने धमकी भरे स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया कि कैसे उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। एक यूजर ने खुद को ‘लॉरेंस बिश्नोई का बंदा’ बताते हुए कहा कि वो उनके घर में आकर उन्हें गोली मार देगा। 

रुबीना दिलैक को धमकी मिलने पर बोले आसिम रियाज

आसिम रियाज ने कपल को मिलने वाली धमकियों को 'नकली' बता दिया और कहा कि अभिनव इस मुद्दे में पड़कर पब्लिसिटी लेने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘ये कोई व्हाट्सएप ग्रुप ड्रामा नहीं है’।

उनके मुताबिक, "चार जज असल बातचीत कर रहे थे। आपको इसमें कूदने के लिए किसने बुलाया? हीरो बनने की कोशिश में हर जगह अपनी नाक घुसाना बंद करें। ये कोई व्हाट्सएप ग्रुप ड्रामा नहीं है। आप जैसे लोग तभी बोलते हैं जब किसी और का नाम आपको रेलीवेंस दिलाता है। यह आपका सीन नहीं था, लेकिन आपने जबरदस्ती एंट्री की जैसे आप मायने रखते हों।" 

Advertisement

आसिम आगे लिखते हैं- “नकली आईडी से नकली कमेंट्स से सहानुभूति लेना बंद करें। यह इंटरनेट है- कोई भी कुछ भी लिख सकता है। खड़े रहो या चुप रहो। रही बात फिटनेस की, केवल एक आदमी जिसने कभी लिफ्टिंग नहीं की, वो ही 'स्टेरॉयड' चिल्लाएगा जब कोई अलग तरह का दिखता हो। मैंने इस शरीर, इस नाम, इस एटिट्यूड को धीरे-धीरे बनाया है। मुझे सहानुभूति नहीं चाहिए, मुझे हावी होने के लिए जगह चाहिए, और आप अपनी लेन में रहें”। 

धमकी भरे मैसेज में क्या लिखा था?

कपल ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसमें धमकी देने वाले ने खुद को ‘लॉरेंस बिश्नोई का बंदा’ बताया और लिखा कि उसे रुबिना और अभिवन का घर पता है और वो उनके घर पर आकर उन्हें गोली मार देगा। उसने कहा कि उसे सब पता होता है कि कपल शूटिंग पर कब जा रहा है। धमकी के अंत में लिखा है कि ‘लॉरेंस बिश्नोई आसिम के साथ है’। अभिनव ने पुलिस से इस सेंडर के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 'मैं लॉरेंस बिश्नोई का बंदा...'; आसिम रियाज के फैन ने दी रुबीना को जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस ने यूं दिया जवाब

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 21 April 2025 at 16:38 IST