अपडेटेड 9 August 2024 at 22:46 IST
अपनी अगली फिल्म में इस भूमिका को निभाना चाहते हैं अर्जुन बिजलानी, एक्टर ने ड्रीम रोल का किया खुलासा
अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने हाल ही में धारावाहिक 'प्यार का पहला अध्याय: शिव शक्ति' की शूटिंग पूरी की और कहा कि अब वह अपने ड्रीम रोल को निभाना चाहते हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Arjun Bijlani Dream Role: अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने हाल ही में धारावाहिक 'प्यार का पहला अध्याय: शिव शक्ति' की शूटिंग पूरी की और कहा कि अब वह एक साइको प्रेमी की भूमिका निभाना चाहते हैं।
शो में शिव की मुख्य भूमिका निभाने वाले अर्जुन ने कहा, ''यह एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण भूमिका थी। ट्रैक के बीच में मैं दो तरह की भूमिकाएं निभा रहा था, इसलिए यह एक बहुत ही मुश्किल भूमिका थी। मुझे डॉ. शिव की भूमिका निभाना बहुत पसंद था। लेकिन अब जब शो खत्म हो गया है, तो मैं नए और अलग किरदार निभाना पसंद करूंगा। मैं हमेशा आगे बढ़ने के लिए और बेहतर अवसरों की तलाश में रहता हू़ं।''
उन्होंने बताया कि उनके लिए सबसे यादगार दृश्य वह था जब वे बनारस में शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने कहा, ''जब हमने बनारस में शूटिंग शुरू की तो मुझे बहुत अच्छा लगा क्योंकि मेरा पहला शॉट गंगा नदी में था और वह सबसे यादगार अनुभव था। मेरी मां का नाम भी शक्ति है और मेरे घर का नाम भी शक्ति है।''
कोई ड्रीम रोल जिसे वह आगे निभाना चाहेंगे? इस पर 41 वर्षीय अभिनेता ने शो के निर्माताओं की प्रशंसा करते हुए कहा, ''वाकई बहुत बढ़िया लोग हैं। जिस तरह से वे अपने कलाकारों के साथ व्यवहार करते हैं और सेट पर जो शिष्टाचार बनाए रखते हैं, वह अगले स्तर का है, और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वे समय पर भुगतान करते हैं।'' प्रतीक शर्मा और पार्थ शाह के स्टूडियो एलएसडी द्वारा निर्मित इस शो में अर्जुन बिजलानी और निक्की शर्मा मुख्य भूमिका में हैं।
Advertisement
अर्जुन ने 2004 में जेनिफर विंगेट के साथ युवा आधारित सीरीज 'कार्तिका' से अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत की थी। वह स्टंट-आधारित रियलिटी शो 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 11' के विजेता रहे हैं और 'एमटीवी स्प्लिट्सविला 14' के होस्ट रह चुके हैं। वह वर्तमान में 'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' शो में नजर आ रहे हैं, जिसे भारती सिंह होस्ट करती हैं और शेफ हरपाल सिंह सोखी जज करते हैं।
Advertisement
यह भी पढ़ें… 'वर्कआउट करते वक्त गिर जाती हूं...' Hina Khan ने बयां किया कैंसर का दर्द
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 9 August 2024 at 22:46 IST