अपडेटेड 23 September 2024 at 22:01 IST

अर्चना पूरन सिंह ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' टीम का मजेदार वीडियो किया शेयर

अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की टीम के साथ एक मजेदार वीडियो साझा किया है, जिसमें कलाकार अपने अनोखे और मजाकिया अंदाज में फ्लाइट में सोते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Archana Puran Singh
Archana Puran Singh | Image: Instagram

अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की टीम के साथ एक मजेदार वीडियो साझा किया है, जिसमें कलाकार अपने अनोखे और मजाकिया अंदाज में फ्लाइट में सोते हुए दिखाई दे रहे हैं।

अर्चना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कीकू शारदा की एक मजेदार रील साझा की, जिसमें वह खिड़की की सीट पर एक अनोखे पोज में सोते हुए दिखाई दे रहे हैं।

काली टी शर्ट और काले और सफेद पतलून पहने, कीकू ने एक पैर हवा में उठाया हुआ है। जिस पर अर्चना कहती है कि, "हमारी टीम में बहुत ख़ूबियां हैं पर आज मुझे एक और खूबी का एहसास हुआ है। ऐसा कैसे हो सकता है। हैं, ये (कीकू)... कोई एक पैर हवा में रखकर कैसे सो सकता है?"

वीडियो में कृष्णा अभिषेक भी दिखाई दे रहे हैं, जो बिना आस्तीन की सफेद टी-शर्ट पहने हुए हैं और मुंह में अंगूठा डालकर सो रहे हैं, जबकि राजीव ठाकुर पास में बैठे हैं और अपनी मजेदार नींद का लुक दिखा रहे हैं।

Advertisement

वीडियो में हल्के-फुल्के पलों में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की टीम की मस्तीभरी भावना को दर्शाया गया है, जो निश्चित रूप से उनके प्रशंसकों के चेहरे पर मुस्कान लाएगी।

अर्चना ने कहा, "कृष्णा को देखो, वह एक बच्चे की तरह सो रहा है। राजीव बहुत ज्यादा सो रहा है।"

Advertisement

उन्होंने इसे कैप्शन दिया, "टीम के साथ ट्रैवल में मस्ती और सुस्ती!! लव यू कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर।"

स्ट्रीमिंग कॉमेडी स्केच शो की मेजबानी हास्य अभिनेता कपिल शर्मा कर रहे हैं।

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है।

निजी जीवन की बात करें तो अर्चना ने अभिनेता परमीत सेठी से शादी की है।

दोनों की शादी 30 जून 1992 को हुई थी। उनके दो बेटे आर्यमन और आयुष्मान हैं।

अर्चना 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' में जज भी रह चुकी हैं।

दूसरी ओर, परमीत, जो 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते हैं, आखिरी बार फिल्म 'तुमसे ना हो पाएगा' में देखे गए थे।

उन्होंने वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स 1.5' में भी काम किया है।

परमीत ने हाल ही में वेब शो 'हैक क्राइम्स ऑनलाइन' का निर्देशन किया है।

ये भी पढ़ेंः 'दम मारो दम' गाने की शूटिंग के दौरान जीनत अमान चिलम पीकर हो गई थीं मदहोश, फिर... 53 साल बाद खोला राज

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 23 September 2024 at 22:01 IST