अपडेटेड September 23rd 2024, 20:45 IST
1/5: जीनत ने अपने इंस्टा पोस्ट में बताया कि उस समय देव आनंद ने गाने में दिखाने के लिए सड़कों से हिप्पियों का एक ग्रुप इकट्ठा कर लिया था। हिप्पी को चिलम, फ्री का खाना और पैसे मिल रहे थे और वो बहुत खुश थे। / Image: Pinterest
2/5: जीनत का किरदार ड्रग एडिक्ट का था इसलिए उन्हें रियल लगने के लिए हर एक टेक के बाद हिप्पी के पाइप से चिलम खींचना पड़ा। पैकअप होने तक एक्ट्रेस 'पतंग की तरह उड़ने' लगीं और होटल जाने की कंडीशन में नहीं थीं। / Image: instagram
3/5: तब जीनत की टीम उन्हें गाड़ी में बैठाकर एक सुंदर सी जगह ले गई जहां ठंडी पहाड़ी हवा में उन्होंने हिमालय को देखा और धीरे-धीरे होश में आने लग गई थीं। / Image: instagram
4/5: जीनत की मां को जब पता लगा तो वो काफी गुस्सा हो गई थीं और उन्होंने क्रू को फटकार लगाते हुए पूछा कि उनकी बेटी को ‘ड्रग्स’ करने क्यों दिया गया। / Image: instagram
5/5: बात करें फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ की तो इसका निर्देशन देव आनंद ने किया था। फिल्म 9 दिसंबर 1971 को रिलीज हुई थी। / Image: instagram
पब्लिश्ड September 23rd 2024, 20:45 IST