अपडेटेड 4 January 2026 at 16:24 IST

शादी के 33 साल बाद परमीत सेठी से तलाक लेंगी अर्चना पूरन सिंह? लंदन वेकेशन पर बच्चों के सामने दी ये धमकी, जानिए पूरा मामला

Archana Puran Singh: टीवी एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने अपनी पति परमीत सेठी से मजाकिया अंदाज में तलाक लेने की बात कही है। उनके तलाक की वजह बच्चों के सामने किया गया मजाक बनेगा।

Follow : Google News Icon  
Archana Puran Singh
Archana Puran Singh | Image: Instagram

Archana Puran Singh: टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह अपने पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने मजाकिया अंदाज में अपने पति परमीत सेठी को तलाक की चेतावनी दी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अर्चना पूरन सिंह इन दिनों अपने पूरे परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां मना रही हैं। इस ट्रिप में उनके पति परमीत सेठी, दोनों बेटे और बेटों की गर्लफ्रेंड्स भी शामिल हैं। परिवार के साथ घूमते-फिरते हुए अर्चना अपने यूट्यूब व्लॉग के लिए वीडियो शूट कर रही थीं, तभी यह दिलचस्प वाकया कैमरे में कैद हो गया। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?

पति के जोक पर क्यों नाराज हुईं अर्चना

व्लॉग के दौरान परमीत सेठी ने मजाक में एक ऐसा जोक सुना दिया, जो अर्चना को बिल्कुल पसंद नहीं आया। अर्चना ने तुरंत अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें इस तरह के टॉयलेट ह्यूमर बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं। पति की बात पर अर्चना ने हंसते हुए सख्त लहजे में कहती हैं कि इस तरह की बातों पर तलाक भी हो सकता है और शायद इसके लिए इजाजत भी मिल जाए। एक्ट्रेस की यह बात सुनकर वहां मौजूद परिवार के सभी सदस्य हंसने लगते हैं। वहीं परमीत ने भी मजाक में जवाब देते हुए कहा कि वह जानबूझकर ऐसे जोक सुनाते रहते हैं।

मजाक में कही गई बात, रिश्ते में नहीं आई दरार

हालांकि व्लॉग में दिखाया गया है कि, यह पूरा मामला सिर्फ हंसी-मजाक तक ही सीमित रहता है। अर्चना और परमीत के बीच किसी तरह की अनबन की खबर नहीं है। दोनों की बॉन्डिंग हमेशा से मजबूत रही है और यह वीडियो भी उसी मस्ती भरे रिश्ते की झलक देखने को मिलती है।

33 साल पुराना है अर्चना-परमीत का रिश्ता

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी ने साल 1992 में शादी की थी। शादी के 33 साल पूरे कर चुके इस कपल के दो बेटे हैं। लंबे समय से इंडस्ट्री में एक्टिव रहने के बावजूद दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी खुले और खुशमिजाज नजर आते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: जय और माही के रास्ते हुए जुदा, शादी के 14 साल बाद लिया अलग होने का फैसला

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 4 January 2026 at 16:24 IST