अपडेटेड 4 January 2026 at 15:05 IST

जय भानुशाली और माही विज के रास्ते हुए जुदा, 14 साल की शादी के बाद लिया अलग होने का फैसला; बच्चों के भविष्य पर उठाया पर ये कदम

पिछले कुछ महीनों से लगातार सेपरेशन की खबरों को लेकर चर्चा में बने जय भानुशाली और माही विज ने अपने तलाक की पुष्टि कर दी है।

Follow : Google News Icon  
Mahhi Vij, Jay Bhanushali announce separation
Mahhi Vij, Jay Bhanushali announce separation | Image: Instagram

Mahhi Vij-Jay Bhanushali: टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कपल जय भानुशाली और माही विज पिछले कुछ महीनों से लगातार अपने सेपरेशन की खबरों को लेकर चर्चा में रहे हैं। अब दोनों ने आखिरकार अपने तलाक की पुष्टि कर दी है। उन्होंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर लिया है।

जय और माही ने शादी के 14 साल बाद अच्छे मुकाम पर रिश्ता खत्म कर दिया है। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस परेशान और हैरान हैं। उनके लिए ये खबर चौंकाने वाली है।

शादी के 14 साल बाद रास्ते जुदा

जय और माही ने ज्वाइंट स्टेटमेंट में इंस्टाग्राम पर लिखा, 'आज हम जिंदगी के इस मोड़ में अलग होने का फैसला किया है, फिर भी हम एक-दूसरे के प्रति श्रद्धा और सम्मान बनाए रखेंगे। शांति, विकास, दया और इंसानियत हमेशा हमारे मार्गदर्शक मूल्य रहे हैं। अपने बच्चों तारा, खुशी और राजवीर के लिए हम बेस्ट माता-पिता, बेस्ट दोस्त बनने और उनके लिए जो सही है, वह करने की कोशिश कर रहे हैं।'

'इस कहानी में कोई खलनायक नहीं…'

उन्होंने आगे लिखा, ‘भले ही हम अलग-अलग रास्तों पर चल रहे हैं, लेकिन इस कहानी में कोई खलनायक नहीं है। इस फैसले से कोई नेगेटिविटी जुड़ी नहीं है। कृपया समझें कि हम ड्रामे से ज्यादा शांति और सबसे ऊपर आपसी समझ को चुनते हैं।’

Advertisement

उन्होंने यह भी लिखा कि ,'हम एक-दूसरे का सम्मान करते रहेंगे, एक-दूसरे का साथ देंगे और दोस्त बने रहेंगे, जैसे हम हमेशा से रहे हैं। आपसी सम्मान के साथ हम आगे बढ़ते हुए आपके सम्मान, प्यार और दया की उम्मीद करते हैं।'

माही विज और जय भानुशाली ने कब की थी शादी

बता दें कि माही विज और जय भानुशाली ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2011 में शादी रचाई थी। दोनों ने शादी के 8 साल बाद 2019 में एक बेटी का स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने तारा रखा। इससे पहले दोनों दो बच्चों राजवीर और खुशी को गोद ले चुके थे। अब शादी के 14 साल बाद दोनों ने अपनी राहें अलग कर फैंस को सकते में डाल दिया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: करोड़पति यूट्यूबर की पहली पत्नी ने चूल्हे पर पकाई रोटियां, दूसरी देख रह गई दंग- VIDEO

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 4 January 2026 at 15:03 IST