अपडेटेड 30 January 2026 at 10:36 IST
Anupamaa: ‘घुमा घुमाके मारूंगी’ डायलॉग ने इंटरनेट पर ला दिया तूफान, अनुपमा के हाई-वोल्टेज सीन ने सोशल मीडिया को दिया नया मीम
Anupamaa: शो अनुपमा में हाल ही के एपिसोड में अनुपमा ने रजनी देशाई को जो घुमा-घुमाके मारूंगी डायलॉग बोला था, उसने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है। सोशल मीडिया पर तो मीम की बाढ़ आ गई है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Anupamaa: टीवी का मशहूर शो अनुपमा एक बार फिर चर्चा में आ गया है, लेकिन इस बार वजह है शो की कहानी नहीं बल्कि अनुपमा का वो धमाकेदार सीन, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। हाल के नए एपिसोड में अनुपमा का सामना रिंकू धवन द्वारा निभाई गई रजनी से होता है। शुरुआत में यह टकराव सामान्य लगता है, लेकिन जैसे ही रजनी अनुपमा की काबिलियत पर सवाल उठाती है, माहौल पूरी तरह बदल जाता है। इसके बाद अनुपमा का गुस्सा फूट पड़ता है और वह तीखे शब्दों में रजनी को जवाब देती है। रूपाली गांगुली का गुस्से से भरा डायलॉग “घुमा घुमाके मारूंगी” इंटरनेट पर वायरल हो गया है और दर्शकों ने इसे मीम्स, रील्स और मजेदार प्रतिक्रियाओं में बदल दिया है।
मीम्स और रील्स की बाढ़
इस सीन में अनुपमा का लंबा और बदला लेने वाले टोन में बोला गया डायलॉग दर्शकों के लिए चौंकाने वाला साबित हुआ है। यही वजह रही कि यह सीन देखते ही देखते X, इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस सीन को मजाकिया अंदाज में हाथों-हाथ ले लिया। किसी ने इसे ‘50 शेड्स ऑफ मारूंगी’ कहा तो किसी ने रूपाली गांगुली को ‘सनी देओल अल्ट्रा प्रो मैक्स’ का खिताब दे दिया। कई यूजर्स ने लिखा कि यह डायलॉग इतना दमदार था कि “दर्द भी कन्फ्यूज हो जाएगा।” वहीं कुछ लोगों ने मजाक में इसे अपनी मां के गुस्से से जोड़ते हुए रील्स बना डालीं।
दूसरी तरफ रुपाली गांगुली की हो रही आलोचना
हालांकि इस सीन को लेकर तारीफों की बाढ़ आ गई है, लेकिन कुछ दर्शकों ने इसे जरूरत से ज्यादा ओवर-द-टॉप भी बताया है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि इतने अतिरंजित संवाद टीवी पर अजीब लगते हैं और कलाकारों को ऐसे सीन करते वक्त संयम बरतना चाहिए।
रूपाली गांगुली का रिएक्शन
वायरल सीन के बाद एक फैन ने सोशल मीडिया पर रूपाली गांगुली से पूछा कि इतने भारी और इमोशनल सीन के बाद वह खुद को कैसे संभालती हैं। इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए बताया कि ऐसे सीन लगातार शूट होते हैं और अक्सर अलग-अलग यूनिट्स एक साथ काम कर रही होती हैं। उनके मुताबिक थकने के बारे में सोचने का वक्त ही नहीं मिलता क्योंकि पूरी टीम मिलकर काम करती है, और यही टीमवर्क उन्हें आगे बढ़ने की ताकत देता है।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 30 January 2026 at 10:36 IST