अपडेटेड 30 January 2026 at 07:52 IST
Border 2 Worldwide Collection Day 7: सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ ने एक हफ्ते में ही रच दिया इतिहास, 300 करोड़ क्लब में एंट्री करके दिखाया जलवा
Border 2 Worldwide Collection Day 7: सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म ने सिर्फ एक ही हफ्तों में इतिहास रच दिया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Border 2 Worldwide Collection Day 7: सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। रिलीज के महज 7 दिनों में फिल्म ने 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही ये फिल्म साल 2026 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। हालांकि वीकेंड खत्म होने के बाद फिल्म की कमाई में हल्की गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर इसका दबदबा कायम है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने अब तक टोटल कितना कलेक्शन किया है।
7 दिनों में बनाया नया रिकॉर्ड
‘बॉर्डर 2’ को रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है और इन 7 दिनों में फिल्म ने दर्शकों का जबरदस्त प्यार बटोरा है। सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म की कहानी, देशभक्ति के जज्बे और स्टारकास्ट की दमदार एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सनी देओल की दमदार मौजूदगी ने फिल्म को एक बार फिर ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ की कमाई में सातवें दिन गिरावट देखने को मिली है। फिल्म ने सातवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 11.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कि है। इन आंकड़ों के साथ फिल्म ने भारत में 7 दिनों में कुल 224.25 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन ने पार किया 300 करोड़ का आंकड़ा
अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘बॉर्डर 2’ ने महज 7 दिनों में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 308.5 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। माना जा रहा है कि आने वाले वीकेंड पर फिल्म की कमाई में एक बार फिर उछाल देखने को मिल सकता है। इस शानदार प्रदर्शन के साथ ‘बॉर्डर 2’ साल 2026 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।
दमदार स्टारकास्ट जीत रही दर्शकों का दिल
फिल्म में सनी देओल के साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इनके अलावा सोनम बाजवा, मोना सिंह, आन्या सिंह और मेधा राणा भी अहम भूमिकाओं में दिखाई दे रही हैं। फिल्म में दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा, सनी देओल और मोना सिंह, वरुण धवन और मेधा राणा, जबकि अहान शेट्टी और आन्या सिंह की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। सभी कलाकारों की एक्टिंग की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 30 January 2026 at 07:52 IST