अपडेटेड 30 January 2026 at 07:48 IST

Anupamaa Maha Twist: क्या अनुपमा आग में झुलसकर हो जाएगी राख? या रजनी देशाई की साजिश उसी पर पड़ेगी भारी

Anupamaa Maha Twist: शो अनुपमा में महाट्विस्ट्स आने वाले हैं। इसमें रजनी, अनुपमा के खिलाफ नई साजिश रचेगी। इसके साथ ही पराग को अपने घरवालों से धोखा मिलेगा।

Follow : Google News Icon  
Anupamaa Maha Twist
Anupamaa Maha Twist | Image: X

Anupamaa Maha Twist: टीवी सीरियल अनुपमा में आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को एक के बाद एक बड़े ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। एक तरफ अनुपमा ऑफिस और जिंदगी की चुनौतियों से जूझती नजर आ रही है, वहीं दूसरी ओर कोठारी परिवार पर संकट और गहराता चला जा रहा है। रजनी की चालें तेज होंगी और पराग कर्ज के बोझ तले टूट रहा है। आइए आपको बताते हैं इस शो में आए महाट्विस्ट्स।

अनुपमा रास्ते में बेहोश हुईं

बीते एपिसोड में दिखाया गया है कि लगातार ऑफिस के चक्कर, मानसिक दबाव और जिम्मेदारियों के चलते अनुपमा पूरी तरह टूट जाती है। थकान के कारण वह रास्ते में ही बेहोश होकर गिर जाती है। सबसे चौंकाने वाली बात यह होगी कि उस वक्त कोई भी राहगीर उसकी मदद के लिए आगे नहीं आएगा, जिससे उसकी परेशानी और बढ़ जाती है।

चॉल की महिलाएं घबराईं, सरिता ताई ने संभाली स्थिति

अनुपमा की हालत देखकर जस्सी और चॉल की बाकी महिलाएं घबरा जाती हैं। इसी बीच सरिता ताई उसे होश में लाने की कोशिश करती हैं। होश में आते ही अनुपमा फिर से अन्याय और इंसाफ के खिलाफ आवाज उठाती नजर आती है, जो यह दिखाएगा कि मुश्किलें भी उसका हौसला नहीं तोड़ पाई।

कोठारी परिवार में वसुंधरा का फूटा गुस्सा

घर बिकने की खबर सुनते ही वसुंधरा की तबीयत बिगड़ जाती है। राही उसे संभालने की कोशिश करेगी लेकिन वसुंधरा गुस्से में आकर अनुपमा और उसकी बेटी पर कोठारी परिवार को तबाह करने का आरोप लगा देती है।

Advertisement

पराग का अपनों ने छोड़ा साथ

परिवार में बढ़ते तनाव के बीच पराग खुद को पूरी तरह अकेला महसूस करता है। उसके छोटे भाई की पत्नी भी उसका साथ छोड़कर जाने लगती है। पराग गौतम से मदद मांगेगा लेकिन गौतम और माही साफ इनकार कर देते हैं। गौतम कहेगा कि वह अपने बच्चे के पैसों को किसी और के लिए खतरे में नहीं डाल सकता है।

अंश बना उम्मीद किरण

पराग को नई उम्मीद तब मिलेगी जब अंश कोठारी हाउस पहुंचेगा और बताएगा कि वह किसी ऐसे व्यक्ति को जानता है जो लोन दिला सकता है। प्रार्थना भी पराग की मदद करने का फैसला करेगी। अंश और प्रेम मिलकर पैसों का इंतजाम करेंगे ताकि कोठारी हाउस को बचाया जा सके।

Advertisement

रजनी को अनुपमा से मिली खुली चुनौती

वहीं रजनी को यह शक सताने लगेगा कि कहीं अनुपमा उससे जीत न जाए। इसी डर में वह अनुपमा का पीछा करेगी और उसे धमकी भी देगी। हालांकि अनुपमा रजनी की धमकियों को नजरअंदाज करते हुए मजबूती से आगे बढ़ती नजर आती है।

अनुपमा का साथ देने पहुंची राही

वहीं ख्याती द्वारा समझाने पर, राही भी अपनी मां से नाराजगी भूलकर उसके पास पहुंच जाती है। वह अनुपमा से कहती हैं कि उसने एक वकील किया है जो चॉल को टूटने से बचाने में मदद कर सकता है।

रजनी ने अनुपमा को जलाने की रची साजिश

रजनी अपने बेटे वरुण के साथ मिलकर साजिश रचता है। वह कुछ व्यक्तियों के साथ मिलकर, अनुपमा के रैनबसेरा में आग लगाने को जाता है। उसे लगता है कि अनुपमा रात को वहीं सो रही होती है और आग की लौ में आकर वह जल जाएगी।

रजनी की गलती उसी पर पड़ी भारी

रजनी अपने बेटे और आदमियों को अनुपमा को जान से मारने के लिए भेजती है। लेकिन वहां पर उसकी चाल उसी पर भारी पड़ जाती है। रजनी की बेटी प्रेरणा अंदर मौजूद होती है और आग की लपटों में उसकी बेटी और वरुण की सगी बहन की जान दांव पर लग जाती है।

अनुपमा बनी मसीहा

प्रेरणा को बचाने के लिए अनुपमा आग में कूद जाती है। वह उसे बचा लेती है। ये देखकर वरुण सदमे में आ जाता है। अब देखना होगा कि आने वाले एपिसोड में क्या दिखाया जाता है।

यह भी पढ़ें: Dhurandhar Ott Release: काट-पीटकर इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई ‘धुरंधर’

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 30 January 2026 at 07:13 IST