अपडेटेड 15 December 2025 at 16:24 IST

Anuj Sachdeva: 'कुत्ते से कटवाएगा, जान से मार दूंगा...', एक्टर अनुज सचदेवा पर सोसायटी में लाठी से हमला, मारपीट का VIDEO VIRAL

Anuj Sachdeva: टीवी एक्टर अनुज सचदेवा ने हैरान करने वाला एक वीडियो शेयर किया है। उस वीडियो में एक व्यक्ति उनपर उनके कुत्ते पर हमला करते हुए नजर आ रहा है।

Follow : Google News Icon  

Anuj Sachdeva: टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर अनुज सचदेवा, जिन्हें ‘छंछन’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे टीवी शोज से पहचान मिली है, वह हाल ही में एक गंभीर हमले का शिकार हो गए हैं। यह हमला किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं बल्कि उनकी ही सोसाइटी में रहने वाले व्यक्ति ने किया है। इसकी वजह गलत जगह पर गाड़ी पार्क करना बताया जा रहा है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

सोशल मीडिया पर शेयर किया हमले का वीडियो वायरल

अनुज सचदेवा ने 14 दिसंबर की रात को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक चौंकाने वाला वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक व्यक्ति उन्हें गालियां देते हुए पीछा करता दिखाई देता है। कुछ ही पलों बाद वह व्यक्ति पास से एक बड़ी छड़ी उठाकर सीधे एक्टर पर हमला कर देता है। इस हमले के बाद अनुज को सिर पर गंभीर चोटें आईं और खून बहने लगा। घटना के दौरान स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दो सुरक्षा गार्डों ने इस मामले को रोकने की कोशिश की। एक्टर खुद वीडियो बनाते हुए यह दावा करता नजर आए कि उस पर हमला हुआ है, जबकि बैकग्राउंड में वह लगातार अपशब्द बोल रहा था और अनुज सचदेवा को जान से मारने की धमकी भी दे रहा था।

क्या है हमले की वजह

एक्टर के मुताबिक, यह पूरा विवाद सोसाइटी में गलत जगह पर गाड़ी पार्क करने की वजह से शुरू हुआ था। अनुज ने बताया कि हमलावर ने न सिर्फ उन्हें बल्कि उनके पालतू कुत्ते को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि वह यह वीडियो सबूत के तौर पर शेयर कर रहे हैं ताकि फ्यूचर में उन्हें या उनके घर को नुकसान न पहुंचाया जाए।

हमलावर की पहचान पब्लिक में आई सामने

अनुज सचदेवा ने अपने पोस्ट में हमलावर की पहचान और सोसाइटी का नाम भी शेयर किया है। उन्होंने बताया कि घटना मुंबई के गोरेगांव स्थित हारमनी मॉल रेसिडेंसी में हुई और संबंधित व्यक्ति ए विंग के फ्लैट नंबर 602 में रहता है। एक्टर ने लोगों से अपील की कि है कि यह जानकारी उन अधिकारियों तक पहुंचाई जाए जो इस मामले में कार्रवाई कर सकते हैं।

Advertisement

अनुज सचदेवा का वर्कफ्रंट

अनुज सचदेवा के काम की बात करें तो उन्होंने हाल ही में ओटीटी वेब सीरीज ‘छल कपाट’ में काम किया था, जिसमें उन्होंने काम्या अहलावत, रागिनी द्विवेदी, श्रिया पिलगांवकर, तुहिना दास और याहवे शर्मा के साथ काम किया था। इसके अलावा, साल 2024 में वह टीवी शो ‘ध्रुव तारा- समय सदी से परे’ में मान सिंह के किरदार में नजर आए थे।

यह भी पढ़ें: सास संग ऐसी थी शेफाली जरीवाला की बॉन्डिंग, पराग ने शेयर किया वीडियो

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 15 December 2025 at 16:24 IST