अपडेटेड 28 May 2024 at 14:07 IST
दलजीत कौर के तलाक की अफवाहों के बीच... वो TV एक्ट्रेस जो दो बार झेल चुकी हैं टूटी शादी का सदमा
TV Actresses Divorced Twice: दलजीत कौर इन दिनों पति निखिल पटेल से सेपरेशन को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में एक नजर उन एक्ट्रेस पर जिनका दो बार तलाक हो चुका है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

TV Actresses Divorced Twice: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) इन दिनों अपने सेपरेशन को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने पति निखिल पटेल पर उन्हें धोखा देने के आरोप लगाए हैं। ये उनकी दूसरी शादी थी और खबरों की माने तो, दलजीत एक बार फिर तलाक के सदमे से गुजरने वाली हैं। अभी कपल का तलाक नहीं हुआ है लेकिन जिस तरह एक्ट्रेस अपने पति पर बरस रही हैं, उसे देखकर लग रहा है कि दलजीत और निखिल अलग जरूर हो चुके हैं।
दलजीत कौर ने पहले एक्टर शालीन भनोत से शादी की थी और दोनों टीवी इंडस्ट्री के सबसे मशहूर कपल्स में से एक थे। हालांकि, घरेलू हिंसा जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए दलजीत ने उन्हें तलाक दे दिया। अब निखिल पटेल पर भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स का आरोप लगाया गया है। ऐसे में आइए उन मशहूर टीवी एक्ट्रेस के बारे में जानते हैं जिनकी दो बार शादियां टूट चुकी हैं।
इन टीवी एक्ट्रेस का दो बार हो चुका है तलाक
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)
‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा के रोल से घर घर मशहूर होने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की निजी जिंदगी दर्द भरी रही है। पहले उन्होंने एक्टर राजा चौधरी से शादी की थी और उनकी एक बेटी पलक तिवारी भी हुई। हालांकि, 2007 में उनका तलाक हो गया। फिर उन्होंने एक्टर अभिनव कोहली संग सात फेरे लिए और उनका बेटा रेयांश कोहली का जन्म हुआ। श्वेता तिवारी के दोनों ही तलाक काफी विवादित रहे हैं।
Advertisement
चारू असोपा (Charu Asopa)
चारू असोपा और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन का तलाक काफी सुर्खियों में रहा था। उनकी एक बेटी जियाना भी है। हालांकि, क्या आपको पता है कि ये चारू की दूसरी शादी थी। उन्होंने पहले एक बिजनेसमैन से शादी की थी लेकिन ये रिश्ता लंबा नहीं टिक पाया। राजीव से पहले चारू असोपा का एक्टर नीरज मालवीय के साथ रोका भी हो गया था लेकिन शादी से पहले ही दोनों अलग हो गए।
Advertisement
स्नेहा वाघ (Sneha Wagh)
स्नेहा वाघ टीवी का एक पॉपुलर चेहरा हैं। वह 19 साल की थी जब उनकी एक्टर अविष्कार दरवेकर से शादी हुई थी। घरेलू हिंसा के चलते उनका तलाक हो गया। 2015 में उन्होंने प्यार को दोबारा मौका दिया और अनुराग सोलंकी संग शादी रचा ली लेकिन एक साल के अंदर ही ये शादी भी टूट गई।
चाहत खन्ना (Chahat Khanna)
चाहत खन्ना की दोनों ही शादियां कंट्रोवर्शियल रही हैं। एक्ट्रेस पहले बिजनेसमैन भरत नरसिंघानी और फिर फरहान मिर्जा से शादी कर चुकी हैं। हालांकि, चाहत ने दोनों पर उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए तलाक ले लिया और अब वे दो बेटियों की सिंगल मां हैं।
दीपशिखा नागपाल (Deepshikha Nagpal)
दीपशिखा नागपाल की 20 की उम्र में पहली शादी एक्टर जीत उपेन्द्र से हुई थी जिनसे उनके दो बच्चे हैं। फिर एक दशक के बाद यह जोड़ी अलग हो गई और दीपशिखा ने एक्टर केशव अरोड़ा से शादी कर ली। एक्ट्रेस ने केशव पर उन्हें चीट करने का आरोप लगाते हुए चार साल बाद उनसे तलाक ले लिया।
प्रिया बठीजा (Priya Bathija)
प्रिया बठीजा भी दो बार तलाक का दर्द झेल चुकी हैं। उन्होंने 2009 में एक्टर जतिन शाह से शादी रचाई लेकिन दो साल बाद ही तलाक हो गया। फिर 2017 में रायपुर स्थित डीजे कवलजीत सलूजा को उन्होंने हमसफर बनाया लेकिन यहां भी किस्मत उनसे खफा नजर आई।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 May 2024 at 14:07 IST