अपडेटेड 16 July 2024 at 10:21 IST
Sarfira: अक्षय की फिल्म देखने थिएटर गए थे अली गोनी, इस चीज ने कर दिया दिमाग खराब, किया पोस्ट
Aly Goni on Sarfira: टीवी एक्टर अली गोनी हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' देखने के लिए थिएटर गए थे लेकिन एक चीज को देखकर उन्हें काफी बुरा लगा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Aly Goni on Sarfira: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ बॉक्स ऑफिस पर नंबर कमाने में स्ट्रगल कर रही है। साउथ फिल्म सोरारई पोटरु के रीमेक को रिव्यू तो अच्छे मिले हैं, उसके बावजूद फिल्म को उम्मीद अनुसार दर्शक नहीं मिल रहे हैं। टीवी एक्टर अली गोनी भी हाल ही में ‘सरफिरा’ देखने गए थे लेकिन खाली थिएटर देखकर उन्हें काफी बुरा लगा।
‘सरफिरा’ का निर्देशन सुधा कोंगारा ने किया है जिसमें अक्षय का किरदार सस्ती एयरलाइन बनाने के मिशन पर होता है। फिल्म की कहानी लोगों के दिलों को छूने में कामयाब जरूर हुई लेकिन इसका असर बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं दिख रहा है। ऐसे में ये है मोहब्बतें फेम एक्टर अली गोनी ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस से एक गुहार लगाई है।
‘सरफिरा’ देखने गए अली गोनी को क्यों लगा बुरा?
अली गोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन देश-दुनिया के ट्रेडिंग मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं। हाल ही में उन्होंने खिलाड़ी कुमार की लेटेस्ट फिल्म ‘सरफिरा’ को लेकर बात की है। उन्होंने थिएटर के अंदर से एक फोटो शेयर की है जिसमें खाली सीट्स दिख रही हैं।
इसके साथ उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा- “इतनी खूबसूरत फिल्म के चौथे दिन खाली थिएटर्स को देखकर बहुत बुरा लग रहा है। दोस्तों, प्लीज सरफिरा जरूर देखने जाएं। कमाल का निर्देशन और एक्टिंग है”।
Advertisement
इसके अलावा, अली ने एक और पोस्ट किया है जिसमें फिल्म ‘सरफिरा’ देखते नजर आ रहे हैं। टीवी एक्टर ने फिल्म की तारीफ की है।
क्या ‘सरफिरा’ पास कर पाई मंडे टेस्ट?
2.5 करोड़ रुपये की धीमी ओपनिंग करने के बाद वीकेंड में फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन थोड़ा बढ़ा था। शनिवार और रविवार की कमाई के बाद ‘सरफिरा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12.50 करोड़ रुपये हो गया था। हालांकि, वीक डे आते ही इसकी कमाई में फिर से गिरावट दर्ज की गई है। चौथे दिन यानि पहले मंडे को फिल्म ने केवल 1.40 करोड़ रुपये कमाए हैं जो उसके अबतक के सबसे कम नंबर है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 13.9 करोड़ रुपये हो गया है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 16 July 2024 at 10:16 IST