अपडेटेड 15 July 2024 at 18:22 IST
सुशांत की मौत के बाद ड्रग्स केस में फंसी थीं रकुल प्रीत सिंह, हुई थी पूछताछ... अब भाई गिरफ्तार
ड्रग्स केस में पुलिस ने एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई को गिरफ्तार किया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Rakul Preet Singh Brother Arrested: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का भाई अमन प्रीत सिंह ड्रग्स केस (Drugs Case) में फंस गया है। हैदराबाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मामला कोकीन रैकेट से जुड़ा हुआ बताया गया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार (15 जुलाई) को तेलंगाना एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो यानी TGANB ने सूचना मिलने पर साइबराबाद पुलिस और नरसिंगी पुलिस के साथ मिलकर एक फ्लैट में छापा मारा। फ्लैट से 35 लाख की कीमत का 199 ग्राम कोकीन बरामद किया। साथ ही कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई।
अमन प्रीत सिंह की गिरफ्तारी
हैदराबाद की कोकीन रैकेट में रकुल के भाई अमन प्रीत सिंह (Aman Preet Singh Arrested) का भी नाम आया था, जिसके बाद तेलंगाना एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो (Telangana Anti Narcotics Bureau) ने उन्हें अरेस्ट किया था। मामले को लेकर पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि ड्रग तस्करी के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था। अमन का नाम उन 13 लोगों की लिस्ट में था, जिन्होंने ड्रग्स का सेवन किया। अमन ने ड्रग्स का सेवन किया था, जिसकी टेस्ट में पुष्टि हुई है।
जब फंसी थीं रकुल प्रीत सिंह
वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस या उनके परिवार का नाम यूं ड्रग्स केस से जुड़ा हो। पहले तो इस मामले में खुद रकुल प्रीत सिंह फंस चुकी हैं। जी हां, आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जो ड्रग्स का मामला सामने आया था, वो तो याद होगा ही। इस केस में कई बॉलीवुड एक्ट्रेस नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की रडार पर आ गई थीं, जिसमें एक नाम रकुल प्रीत सिंह का भी था।
Advertisement
दरअसल, रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ के दौरान रकुल प्रीत और सारा अली खान का नाम लिया था। इसके बाद एनसीबी ने उन्हें इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। वहीं, मामले को लेकर हुई मीडिया रिपोर्टिंग पर रकुल ने नाराजगी जताते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का रूख भी किया था। उन्होंने कहा था कि इस तरह की रिपोर्टिंग से उनकी बदनामी हो रही हैं।
यह भी पढ़ें: ड्रग्स केस में फंसा एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का भाई, 199 ग्राम कोकीन बरामद; भाई गिरफ्तार
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 15 July 2024 at 17:54 IST