अपडेटेड 26 June 2025 at 23:46 IST
शादी के 3 साल बाद नील भट्ट से तलाक ले रहीं ऐश्वर्या शर्मा? अफवाहों पर बोलीं- काफी समय से शांत थी लेकिन…
Aishwarya Sharma and Neil Bhatt: ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट के तलाक की अफवाहें काफी समय से सुनने को मिल रही थीं। अब एक्ट्रेस ने इन खबरों पर कड़ा रिएक्शन दिया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Aishwarya Sharma and Neil Bhatt: ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट टीवी इंडस्ट्री के सबसे पावरफुल कपल में से एक रहे हैं लेकिन काफी समय से उनके सेपरेशन की खबरें मीडिया के गलियारों में छाई हुई थीं। कपल ने 2021 में शादी रचाई थी लेकिन अफवाहों का बाजार गर्म है कि दोनों अलग हो रहे हैं। इस बीच, ऐश्वर्या शर्मा ने एक लंबे चौड़े पोस्ट के जरिए अफवाह फैलाने वालों को लताड़ लगाई है।
जहां कुछ रिपोर्ट्स में लिखा था कि ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट जल्द तलाक लेने वाले हैं तो अफवाहें ये भी सुनने को मिल रही थीं कि दोनों ने अलग रहना भी शुरू कर दिया है। अब ऐश्वर्या शर्मा का इन खबरों पर गुस्सा फूट पड़ा है और उनका कहना है कि वो अब शांत नहीं बैठेंगी।
नील भट्ट संग तलाक की अफवाहों पर बोलीं ऐश्वर्या शर्मा
ऐश्वर्या शर्मा ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी में उनकी निजी जिंदगी पर गॉसिप करने वालों को फटकार लगाई है। उन्होंने लिखा कि वो लंबे समय से इसलिए चुप थीं क्योंकि वो अपनी शांति बचा रही थीं लेकिन उनकी चुप्पी उनकी कमजोरी नहीं है।
उन्होंने आगे लिखा- “जिस तरह से आप में से कुछ लोग लगातार ऐसी बातें लिख रहे हैं जो मैंने कभी नहीं कही, ऐसी कहानियां गढ़ रहे हैं जिनका मैंने कभी समर्थन नहीं किया और बिना तथ्यों या जवाबदेही के अपनी पब्लिसिटी के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह बेहद दर्दनाक है। मैं साफ कर दूं: मैंने कोई इंटरव्यू, बयान या रिकॉर्डिंग नहीं दी है। अगर आपके पास कोई सच्चा सबूत, कोई मैसेज, ऑडियो या वीडियो है जिसमें मैंने ये बातें कही हैं, तो उसे मेरे सामने लाएं और मेरे नाम पर खबरें फैलाना बंद करें”।
Advertisement
एक्ट्रेस ने ये भी लिखा- “मेरी जिंदगी आपका कंटेंट नहीं है। मेरी चुप्पी आपकी परमिशन नहीं है। प्लीज याद रखें कि अगर कोई चुप है तो इसका मतलब ये नहीं कि उसके पास कहने के लिए कुछ नहीं है, इसका मतलब है कि वह शोर के बजाय गरिमा को चुन रहा है”।
सेट पर मिले थे ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट
गौरतलब है कि नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा पहली बार शो ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ के सेट पर मिले थे जहां दोनों को-स्टार्स थे। काम करते हुए दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। उन्होंने 2021 में शादी रचा ली और फिर बाद में ‘बिग बॉस 17’ में भी साथ नजर आए थे।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 26 June 2025 at 23:46 IST