
अपडेटेड 26 June 2025 at 20:45 IST
TRP Toppers: 'अनुपमा' को बड़ा झटका, टीआरपी की रेस में नीचे खिसकी, नंबर 1 पर इस कॉमेडी शो ने बनाई जगह
TV TRP Report Week 24: इस हफ्ते टीवी की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है जिसमें एक बड़ा उलटफेर देखने के लिए मिल रहा है। इस बार नंबर 1 पर ‘अनुपमा’ की जगह कोई और शो है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

BARC ने अपनी रेटिंग के साथ 24वें हफ्ते के टॉप 10 शो की लिस्ट जारी कर दी। हैरानी वाली बात यह है कि रूपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ को दिलीप जोशी के शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने पछाड़ दिया है।
Image: instagram
24वें हफ्ते का विनर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ है। ‘अनुपमा’ को पछाड़कर दिलीप जोशी स्टारर शो इस हफ्ते का नंबर 1 शो बन गया है। TMKOC की रेटिंग 2.2 है।
Image: Instagram/sunayanafAdvertisement

रूपाली गांगुली का ड्रामा शो ‘अनुपमा’ अब दूसरे नंबर पर आ गया है। लगातार टॉप पर रहने वाले शो के लिए ये बड़ा झटका है। इसकी रेटिंग 2.1 है।
Image: Instagram
तीसरे नंबर पर है मोस्ट पॉपुलर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’। इसमें समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित अहम किरदार निभा रहे हैं। इस हफ्ते शो को 2.0 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं।
Image: XAdvertisement

कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा का फील-गुड फैमिली ड्रामा ‘उड़ने की आशा’ भी दर्शकों को कुछ खास इंप्रेस नहीं कर रहा और इसकी रेटिंग गिर गई है। ये शो 1.9 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर आ चुका है।
Image: X
‘एडवोकेट अंजलि अवस्थी’ पांचवें नंबर पर है। इसे इस हफ्ते 1.4 रेटिंग मिली है। खबरों की माने तो, ‘एडवोकेट अंजलि अवस्थी’ कथित तौर पर जल्द ही ऑफ-एयर यानि बंद होने वाला है।
Image: XPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 26 June 2025 at 20:45 IST