अपडेटेड 26 June 2025 at 20:45 IST
1/6:
BARC ने अपनी रेटिंग के साथ 24वें हफ्ते के टॉप 10 शो की लिस्ट जारी कर दी। हैरानी वाली बात यह है कि रूपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ को दिलीप जोशी के शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने पछाड़ दिया है।
/ Image: instagram2/6:
24वें हफ्ते का विनर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ है। ‘अनुपमा’ को पछाड़कर दिलीप जोशी स्टारर शो इस हफ्ते का नंबर 1 शो बन गया है। TMKOC की रेटिंग 2.2 है।
/ Image: Instagram/sunayanaf3/6:
रूपाली गांगुली का ड्रामा शो ‘अनुपमा’ अब दूसरे नंबर पर आ गया है। लगातार टॉप पर रहने वाले शो के लिए ये बड़ा झटका है। इसकी रेटिंग 2.1 है।
/ Image: Instagram4/6:
तीसरे नंबर पर है मोस्ट पॉपुलर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’। इसमें समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित अहम किरदार निभा रहे हैं। इस हफ्ते शो को 2.0 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं।
/ Image: X5/6:
कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा का फील-गुड फैमिली ड्रामा ‘उड़ने की आशा’ भी दर्शकों को कुछ खास इंप्रेस नहीं कर रहा और इसकी रेटिंग गिर गई है। ये शो 1.9 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर आ चुका है।
/ Image: X6/6:
‘एडवोकेट अंजलि अवस्थी’ पांचवें नंबर पर है। इसे इस हफ्ते 1.4 रेटिंग मिली है। खबरों की माने तो, ‘एडवोकेट अंजलि अवस्थी’ कथित तौर पर जल्द ही ऑफ-एयर यानि बंद होने वाला है।
/ Image: Xपब्लिश्ड 26 June 2025 at 20:45 IST