अपडेटेड 17 November 2025 at 17:29 IST
‘जबसे सगाई हुई है…’, नील भट्ट संग तलाक की खबरों के बीच क्यों फूटा ऐश्वर्या का गुस्सा? बोलीं- कभी किसी को तंग नहीं किया
Aishwarya Sharma-Neil Bhatt: नील भट्ट से सेपरेशन की खबरों के बीच लोगों ने ऐश्वर्या शर्मा को बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक्ट्रेस लंबे समय तक चुप रहीं लेकिन अब उन्होंने चुप्पी तोड़ दी है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Aishwarya Sharma-Neil Bhatt: ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट इन दिनों अपने तलाक की खबरों को लेकर लाइमलाइट में हैं। टीवी शो "गुम है किसी के प्यार में" के सेट से लव स्टोरी शुरू हुई, फिर दोनों ने शादी रचा ली और फिर ‘बिग बॉस 17’ में अपनी केमिस्ट्री से दिल जीत लिया। हालांकि, अब टीवी का ये चहेता कपल सेपरेशन की खबरों को लेकर विवादों में बना हुआ है। इस बीच, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए ट्रोलर्स को फटकार लगाई है।
नील भट्ट से सेपरेशन की खबरों के बीच लोगों ने ऐश्वर्या शर्मा को बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक्ट्रेस लंबे समय तक चुप रहीं लेकिन अब आखिरकार उन्होंने इंस्टा स्टोरी के जरिए चुप्पी तोड़ दी है।
ऐश्वर्या शर्मा का ट्रोलर्स पर फूटा गुस्सा
लंबे-चौड़े नोट में ऐश्वर्या ने लिखा कि लोग कैसे बिना उनके बारे में जाने, उन्हें लेकर धारणाएं बना लेते हैं। लोग करमा की भी बात कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने लिखा- "इन बातों पर यकीन करने से पहले, उन लोगों से पूछिए जिन्होंने मेरे साथ काम किया है। मेरे को-एक्टर्स, मेरे प्रोड्यूसर्स से पूछिए। मेरे सेट पर किसी से भी पूछिए कि क्या मैंने कभी किसी को धमकाया, अपमानित किया या नुकसान पहुंचाया है। एक बार भी नहीं। मैंने बस सेट पर अपना प्रोफेशनलिज्म बनाए रखा।"
उन्होंने आगे लिखा कि जबसे उनकी सगाई हुई है, तबसे ही उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है। वो मुस्कुराते हुए सब झेलती रहीं। उन्होंने लिखा कि कैसे कोई ये नहीं कहता कि उन्हें ही बुली किया जा रहा है, ये किसी को नहीं दिखता।
Advertisement
"मैं अपना पक्ष खुद रखूंगी"
ऐश्वर्या ने लिखा कि सोशल मीडिया पर अनजान लोग उन्हें मैसेज और यूट्यूब लिंक भेजते रहते हैं जहां उन्हें लेकर झूठी-झूठी कहानियां फैलाई जाती हैं कि उन्होंने किसी को बुली किया है या किसी को थप्पड़ मारा है।
उन्होंने अंत में लिखा- "मैं साफ साफ बता दूं, मैंने जिंदगी में कभी किसी को परेशान नहीं किया। फायदे के लिए झूठ फैलाने वालों को अपने कर्मों के बारे में सोचना चाहिए। आप मेंटल हेल्थ की बात करते हैं... तो ऐसे इंसान के बारे में कुछ भी गलत कहने से पहले सोचें जिन्हें आप जानते भी नहीं हैं। कुछ लोग चुप रहना पसंद करते हैं, और मैं भी उनमें से एक हूं। लेकिन चुप रहने का मतलब ये नहीं कि आप जो चाहें कह सकते हैं। मैं अपना पक्ष खुद रखूंगी और अपनी गरिमा की रक्षा करूंगी।"
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 17 November 2025 at 17:29 IST