
अपडेटेड 17 November 2025 at 16:52 IST
अपने ‘बड़े भाई’ धर्मेंद्र से मिलने घर पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा, हेमा मालिनी से जाना हालचाल, पत्नी पूनम भी दिखीं साथ
Shatrughan Sinha meets Dharmendra: धर्मेंद्र की तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। परिवारवाले उनका काफी ख्याल रख रहे हैं। अब दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा भी 'हीमैन' से मिलने उनके घर पहुंच चुके हैं।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

धर्मेंद्र को कुछ दिन पहले ही ब्रीच कैंडी अस्पताल से घर लाया गया है। अब उनका जुहू स्थित घर पर ही इलाज चल रहा है। इस बीच, धीरे-धीरे उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार उनका हालचाल जानने के लिए पहुंच रहे हैं।
Image: X
अमिताभ बच्चन के बाद अब शत्रुघ्न सिन्हा भी अपनी पत्नी पूनम सिन्हा के साथ धर्मेंद्र का हालचान जानने के लिए उनके घर पहुंच चुके हैं।
Image: XAdvertisement

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने एक्स हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो हेमा मालिनी और अपनी 'सबसे अच्छी अर्धांगिनी' पूनम सिन्हा के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।
Image: @ShatruganSinha/X
सिन्हा ने लिखा- 'सबसे प्यारी फैमिली फ्रेंड, बेहतरीन इंसान, स्टार/एक्ट्रेस, शानदार कलाकार, उच्चतम क्षमता की कलाकार, एक योग्य सांसद हेमा से मिलने, उनका अभिवादन करने और भगवान से प्रार्थना करने गए थे'।
Image: instagramAdvertisement

उन्होंने आगे लिखा- “हमारी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं और हमने ‘उनके’, हमारे बड़े भाई और परिवार की भलाई के बारे में भी जानकारी ली”।
Image: @ShatruganSinha/X
बॉलीवुड हंगामा की माने तो, धर्मेंद्र 8 दिसंबर को अपना 90वां बर्थडे धूमधाम से मनाने वाले हैं। परिवार उनके और बेटी ईशा देओल के लिए डबल सेलिब्रेशन रखेगा।
Image: XPublished By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 17 November 2025 at 16:52 IST