अपडेटेड 17 September 2025 at 17:39 IST

'आपने जो होंठ लाली लगाई, बिंदी भी...', अंजलि राघव के साथ अश्लील हरकत के बाद अब धनश्री से ये क्या बोल गए पवन सिंह?

'राइड एंड फॉल' शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें पवन सिंह धनश्री वर्मा की तारीफ करते हैं। साथ ही उनसे बिंदी लगाने की दरख्वास्त करते हैं।

Follow : Google News Icon  
Pawan Singh- Dhanashree
Pawan Singh- Dhanashree | Image: Instagram

Pawan Singh: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) 'राइज एंड फॉल' (Rise And Fall) शो में गर्दा उड़ा रहे हैं। उनका अपने अंदाज में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाना दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इस बीच शो में धनश्री (Dhanashree) संग उनकी जबरदस्त केमिस्ट्री भी देखने को मिल रही है। अब उन्होंने धनश्री से कुछ ऐसा कहा है जो ऑडियंस का खूब ध्यान खींच रहा है।

शो का एक प्रोमो (Rise And Fall Promo) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह धनश्री संग चिटचैट करते नजर आ रहे हैं। उनके साथ अरबाज पटेल (Arbaz Patel) और आदित्य नारायण (Aditya Narayan) बैठे हैं और गेम से जुड़ी बातें कर रहे हैं। तभी पवन सिंह का ध्यान धनश्री पर जाता है। इस दौरान वो मस्ती मजाक में ऐसी बात कह देते हैं कि धनश्री भी हंसने लगती हैं।

धनश्री से ये क्या बोल गए पवन सिंह?

पवन सिंह युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ (Yuzvendra Chahal Ex Wife) धनश्री से दरख्वास्त करते हुए कहते हैं, 'आपने जो आज होंठ लाली लगाई है न, तो ड्रेस कुछ भी हो, एक बिंदी लगा लीजिए।' इस बात पर धनश्री जोर-जोर से हंसने लगती हैं। धनश्री आगे कहते हैं, 'इंडियन पहनूंगी तो प्रॉमिस करती हूं कि बिंदी लगाऊंगी।' इस पर पवन सिंह कहते हैं, 'जिस दिन आप इंडियन पहनेंगी मैं कोई भी काम छोड़कर इस घर में आऊंगा।' उनकी इस बात पर धनश्री समेत अरबाज और आदित्य हंसने लगते हैं।

कैमरे पर कही साड़ी भिजवाने की बात

इतना ही नहीं, पवन सिंह ने तो कैमरे पर जाकर धनश्री के लिए साड़ी तक भिजवाने तक की बात कह दी। उन्होंने धनश्री और अरबाज के सामने कैमरे पर कहा, ‘धनश्री के लिए रिक्वेस्ट कर रहा हूं, बिंदी भिजवा दीजिए। लाल, पीलास मैरून और पिंक कलर की बिंदी। इसके साथ ही भारतीय नारी जो पहनती हैं गांव में, मुझे ऐसा लगता है कि इन पर साड़ी बहुत जमेगी, तो इनके लिए साड़ी भिजवा दीजिए। अगर आप लोगों को नहीं जमता हो तो पेमेंट मैं करवा दूंगा, सिर्फ बात करवा दीजिए। रेड, पिंक या ब्लैक कलर की साड़ी भिजवा दीजिए।’

Advertisement

टूटने की कगार पर दूसरी शादी

पवन सिंह की बात करें तो उनकी दूसरी शादी टूटने की कगार पर है। उन्होंने कैमरे पर ही साफ कर दिया कि ज्योति सिंह (Jyoti singh) संग उनका तलाक होने वाला है। उन पर जो भी आरोप लग रहे हैं इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता।

यह भी पढ़ें: Good Bad Ugly: हिट होने के बाद भी नेटफ्लिक्स से क्यों हटाई गई फिल्म?

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 17 September 2025 at 17:38 IST