अपडेटेड 17 September 2025 at 15:51 IST
Good Bad Ugly: हिट होने के बाद भी नेटफ्लिक्स से क्यों हटाई गई अजित कुमार की फिल्म? गानों पर मचा बवाल
Good Bad Ugly: अजित कुमार की बॉक्स ऑफिस हिट फिल्म 'गुड बैड अग्ली' को नेटफ्लिक्स से हटा लिया गया है। लीजेंड्री कंपोजर इलैयाराजा कथित तौर पर फिल्म के मेकर्स को कोर्ट ले गए हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Good Bad Ugly: अजित कुमार की बॉक्स ऑफिस हिट फिल्म 'गुड बैड अग्ली' को 8 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया था लेकिन अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटा लिया गया है। लीजेंड्री कंपोजर इलैयाराजा कथित तौर पर फिल्म के मेकर्स को कोर्ट ले गए हैं। ये पूरा मामला कॉपीराइट विवाद का बताया जा रहा है।
आदिक रविचंद्रन की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' को नेटफ्लिक्स से हटा दिया गया है। फिल्म में इलैयाराजा के गानों के अनधिकृत इस्तेमाल को लेकर चल रहे कॉपीराइट विवाद के बाद इसे हटाया गया है।
नेटफ्लिक्स से हटाई गई फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’
इलैयाराजा की शिकायत पर कोर्ट के आदेश के बाद अजित कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध नहीं है। जस्टिस एन सेंथिलकुमार ने फैसला सुनाया था कि निर्माता इलैयाराजा द्वारा बनाए गए गानों के साथ फिल्म को दिखा नहीं सकते।
बता दें कि इलैयाराजा ने अपने गानों- ‘ओत्ता रुबा थारेन’, ‘एन जोड़ी मंजा कुरुवी’ और ‘इलामाई इधो इधो’ के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने पहले फिल्म निर्माताओं से 5 करोड़ रुपये और लिखित माफी की मांग की थी। उसके बाद वो मामले को कोर्ट लेकर गए। कंपोजर ने बिना उचित अनुमति या रॉयल्टी भुगतान के उनके लोकप्रिय गानों का इस्तेमाल करने के लिए प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दायर किया है।
Advertisement
इलैयाराजा ने लगाया कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप
फिर मद्रास हाई कोर्ट ने 8 सितंबर को अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ के निर्माता मैथरी मूवी मेकर्स को इलैयाराजा द्वारा बनाए गए तीन गानों के साथ फिल्म के प्रदर्शन, स्क्रीनिंग, डिस्ट्रीब्यूशन या ब्रॉडकास्ट पर रोक लगाते हुए एक अस्थायी निषेधाज्ञा जारी की। इस आदेश के बाद, नेटफ्लिक्स ने फिल्म को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 17 September 2025 at 15:51 IST