अपडेटेड 17 September 2025 at 14:50 IST

'आपकी माता जी की अनुपस्थिति में मेरी मां आपको...', PM मोदी के जन्मदिन पर अनुपम खेर का भावुक VIDEO, क्या बोलीं आलिया भट्ट?

Celebs on PM Modi 75th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर बॉलीवुड से भी उन्हें बधाइयां मिली। आलिया भट्ट, अनुपम खेर, हेमा मालिनी, आमिर खान समेत कई सेलेब्स ने उनको विश करते हुए वीडियो जारी किए।

Follow : Google News Icon  
Celebs on PM Modi Birthday
Celebs on PM Modi Birthday | Image: Social Media

PM Modi 75th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर देश-विदेश से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं। हर कोई उनकी लंबी उम्र और अच्छी सेहत की दुआएं मांग रहा है। एंटरनेटमेंट इंडस्ट्री भी इसमें पीछे नहीं रही। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर कई सेलेब्स ने उन्हें अपनी विशेज भेजी। आमिर खान से लेकर आलिया भट्ट, अजय देवगन ने स्पेशल वीडियो जारी कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। वहीं, कई सितारों ने देश के विकास में उनके योगदान को भी सराहा।

अनुपम खेर ने यूं विश किया बर्थडे

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा, "आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज आपका 75वां जन्मदिवस है। इस शुभ मौके पर मैं आपको बधाई देना चाहता हूं। आपकी उम्र बहुत लंबी हो, आप हमेशा सेहतमंद रहें। यही मेरी ऊपर वाले से प्रार्थना है।"

4 मिनट लंबे इस वीडियो में अनुपम खेर ने पीएम मोदी संग अपनी मुलाकातों को याद किया। साथ ही उनके व्यक्तित्व और काम को सराहा। वीडियो शेयर कर एक्टर ने यह भी कहा, "आप आने वाले बहुत सालों तक ऐसी ही उदारता, दृढ़ता, कुशलता, एकाग्रता और निस्वार्थ भावना से देश का नेतृत्व करें। मेरी मां भी आपको ढेर सारा प्यार भेज रही हैं। वो तो कह रही थी कि उनकी आपसे बात भी करा दूं। आपकी माता जी की अनुपस्थित में आपको वो आशीर्वाद देगी। मांएं बहुत मासूम होती हैं।"

आमिर खान, आलिया भट्ट ने भी दी शुभकामनाएं

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने पीएम मोदी को विश करते हुए एक वीडियो जारी किया। उनकी लंबी उम्र की दुआएं मांगते हुए एक्टर ने कहा, "हमारे देश के विकास के लिए आपने जो योगदान दिए है, वो हमेशा याद किए जाएंगे। इस खुशी के मौके पर ऊपर वाले से प्रार्थना है कि वो आपको लंबी आयु दें। आपको हमेशा शक्ति दें कि आप भारत को हमेशा आगे ले जाएं, उन्नति की ओर से जाएं, प्रगति की ओर ले जाएं।"

Advertisement

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी एक प्यारा वीडियो जारी कर पीएम मोदी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आपका नेतृत्व हमारे महान राष्ट्र के भविष्य को आकार देता रहे और हमें और भी अधिक प्रगति की ओर ले जाए।"

एक्टर अजय देवगन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम मोदी को विश करते हुए कहा, "सर, आपके नेतृत्व ने हर भारतीय में आशा और गौरव की भावना जगाई है। आपके इस विशेष दिन पर हम आपकी दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और देश के लिए सदैव प्रेरणादायी रहने की प्रार्थना करते हैं।"

Advertisement

कंगना रनौत ने शेयर की तस्वीरें

एक्ट्रेस से नेता बनीं कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी संग खास तस्वीरें शेयर की। वहीं ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने भी खास अंदाज में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाओं देने वाले सेलेब्स की लिस्ट में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, कमल हासन, मोहनलाल और जूनियर एनटीआर के नाम भी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: '...और ऊंचा कर दो आसमान', PM मोदी के 75वें जन्मदिन पर 'वंदनीय है देश मेरा' गाना रिलीज, शंकर महादेवन ने दी है आवाज
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 17 September 2025 at 14:50 IST