अपडेटेड 30 January 2025 at 22:14 IST

सरोगेसी या गोद लेकर मां बनेंगी एक्ट्रेस टीना दत्ता? बोलीं- मैं तैयार, पति पर निर्भर रहना जरूरी नहीं...

टीना ने कहा कि मुझे लगता है कि जब समय आएगा तो मैं एक अच्छी मां बनूंगी। हालांकि, मैंने सिंगल मदर बनने की विशेष रूप से योजना नहीं बनाई है।

Tina Datta
Tina Datta | Image: tinadatta/Instagram

Actress Tina Datta: ‘उतरन’ जैसे टीवी शो में काम कर मशहूर हुईं अभिनेत्री टीना दत्ता ने बताया कि भविष्य में 'सिंगल मदर' बनने के बारे में उन्होंने अपने विकल्प खुले रखे हैं।

समाचार एजेंसी आईएएनएस के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने 'सिंगल मदरहुड' के लिए विशेष रूप से योजना नहीं बनाई है, लेकिन वह गोद लेने या सरोगेसी के जरिए इस बारे में सोच सकती हैं।

टीना ने कहा, "मुझे लगता है कि जब समय आएगा तो मैं एक अच्छी मां बनूंगी। हालांकि, मैंने सिंगल मदर बनने की विशेष रूप से योजना नहीं बनाई है, लेकिन मैं इस विचार के लिए खुली हूं, चाहे गोद लेकर या सरोगेसी के जरिए।"

अभिनेत्री ने सिंगल मदरहुड को अपनाने वाली महिलाओं की सराहना भी की। उन्होंने कहा, "मैं सुष्मिता सेन जैसी महिलाओं की प्रशंसा करती हूं, जिन्होंने दो खूबसूरत बेटियों को गोद लिया। मेरे माता-पिता एक छोटे शहर से हैं और हमारा बैकग्राउंड बंगाली है। इसके बावजूद वे काफी प्रोग्रेसिव हैं। मैं गोद लेने का फैसला करूं या सरोगेसी के जरिए बच्चा पैदा करूं, वे मेरी पसंद का पूरा समर्थन करते हैं। मैं स्वतंत्र होने में दृढ़ता से विश्वास करती हूं। अगर मैं अपना और अपने परिवार का ख्याल रख सकती हूं, तो मैं एक बच्चे की भी देखभाल कर सकती हूं। इस जिम्मेदारी के लिए पति पर निर्भर रहना जरूरी नहीं है।"

Advertisement

उन्होंने कहा, “समाज ऐसे मामलों में आगे आ रहा है और स्वीकार कर रहा है। क्योंकि हम शो बिजनेस में हैं, इसलिए हमारे निजी जीवन पर अक्सर नजर रखी जाती है। लोग मानते हैं कि मनोरंजन इंडस्ट्री बदलाव ला रहा है, लेकिन इसके बाहर भी स्वीकृति मौजूद है। मेरे कई दोस्त हैं जिन्होंने बच्चों को गोद लिया है, लेकिन वे इंडस्ट्री में नहीं हैं, इसलिए सुर्खियां नहीं बनती हैं। इंडस्ट्री केवल चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करता है क्योंकि हम जो कुछ भी करते हैं वह सार्वजनिक हो जाता है।” टीना दत्ता हाल ही में मुंबई की जिम कल्चर पर आधारित क्राइम-थ्रिलर सीरीज ‘पर्सनल ट्रेनर’ में नजर आईं।

यह पूछे जाने पर कि इस फिल्म के लिए उन्हें किस बात ने आकर्षित किया, अभिनेत्री ने कहा, “कहानी बहुत ही आकर्षक थी। यह एक क्राइम थ्रिलर है। ऐसा कुछ जो मैंने पहले कभी नहीं किया था। इसे मेरे एक दोस्त अमित खन्ना ने लिखा और निर्देशित किया है, जिन्होंने ‘सेक्शन 365’ और '366' जैसे शो पर काम किया है। मुझे पता था कि इस प्रोजेक्ट में दम है और मैं इसका हिस्सा बनने के लिए उत्साहित थी।” ‘पर्सनल ट्रेनर’ 23 जनवरी को हंगामा पर रिलीज हुई।

Advertisement

यह भी पढ़ें: कैंसर ट्रीटमेंट से झड़ गए बाल, मिला ताना तो भड़क उठीं मशहूर TV एक्ट्रेस; बोलीं- ऐसे लोगों पर आती है दया...

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 30 January 2025 at 22:14 IST