अपडेटेड 13 August 2024 at 17:24 IST
'तुम जैसे इंसान को...', निखिल के आरोपों पर बुरी तरह भड़की दलजीत कौर, बोलीं- अगर हिम्मत होती तो
निखिल के इन आरोपों पर दलजीत का भी रिएक्शन सामने आ गया है। एक्ट्रेस ने एक बार फिर निखिल की क्लास लगाई है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Dalljiet Kaur-Nikhil Patel News: एक्ट्रेस दलजीत कौर पर्सनल लाइफ को लेकर काफी समय से सुर्खियों में हैं। उन्होंने कुछ समय पहले ही बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी की थीं। लेकिन दलजीत की ये शादी ज्यादा समय टिक नहीं पाई और एक्ट्रेस 10 महीने बाद ही पति को छोड़ भारत आ गईं।
इसके बाद से दलजीत कौर अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाती हैं। उन्होंने निखिल पर क्रूरता और धोखाधड़ी के आरोप लगाते हुए मुंबई में एक FIR भी दर्ज कराई थीं। इसके बाद अब सभी आरोपों पर निखिल ने चुप्पी तोड़ी। उन्होंने एक ऑफिशियल स्टेंटमेंट जारी करते हुए दलजीत के आरोपों का जवाब दिया।
FIR के बाद निखिल ने तोड़ी चुप्पी
रिपोर्ट्स के मुताबिक निखिल ने अपने स्टेंटमेंट में दावा किया कि दलजीत को मालूम था कि उनका कानूनी तौर पर पहली पत्नी से तलाक नहीं हुआ है। फिर भी मुंबई में 'दिखावे' की शादी की। साथ ही दलजीत केन्या से इसलिए भारत वापस आ गई, क्योंकि केन्या में उनका 'नॉन-सेलिब्रिटी' लाइफ जीना मुश्किल हो रहा था। वो अपने करियर पर फोकस करना चाहती थीं। निखिल पटेल ने एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर दलजीत पर साइबर बुलिंग और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। निखिल ने कहा कि दलजीत ने उन्हें गाली भी दी।
निखिल के इन आरोपों पर दलजीत का भी रिएक्शन सामने आ गया है। उन्होंने निखिल को एक बार फिर से खूब खरी-खोटी सुना दी है।
Advertisement
निखिल के आरोपों पर भड़क उठीं दलजीत
निखिल के नोट के बाद दलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर दो स्टोरीज शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा, 'FIR के बारे में जानने के बाद भारत में तुम्हारे पास तीन दिन थे। तुमने इस बात को स्वीकार किया कि तुम इसके बारे में जानते थे। तुमने अभी जो बकवास प्रिंट की है अगर वो सच होता तो पुलिस के पास जाते। स्टेशन और भारत से भागने के बाद अपने PR को भेजने की जगह उनको अपना पक्ष बताते।"
'आंखों में आंख डालकर बात करो...'
दलजीत ने कहा, "पुलिस बार-बार तुमसे मिलने के लिए कहती रही। मुझे तुम्हारी PR स्टोरीज से इंसाफ नहीं मिलेगा। तुम जैसा शख्स सजा का ही हकदार है।" एक्ट्रेस ने आगे कहा कि तुमने हमारी शादी को इवेंट बताया, तुम्हें शर्म आनी चाहिए। भारत में इसे शादी ही कहते हैं। हां, पुलिस ने मराठी में NRI लिखा है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि जुर्म करने वाला NRI है या ब्रिटिश नागरिक। तुम मेरा देश छोड़कर क्यों गए? तुम्हें पुलिस के सामने बैठकर आंखों में आंख डालकर बात करनी थी। ये जो बकवास कहानी बनाई है, उसे बताना चाहिए था और देखना था कि क्या उन्होंने इस पर विश्वास किया।
Advertisement
उन्होंने आगे यह भी लिखा, "भारत आकर मैंने काम की बात की थीं। मुझे परिवार की दिक्कतों के बारे में बात नहीं करना चाहती थी। मैं ऐसा मान कर बैठी थी कि तुम एक फ्लाइट पकड़कर आओगे और चीजें बैठकर सुलझा लोगे। तुमने तो फ्लाइट ली अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ। दोनों को शर्म आनी चाहिए, उसके बच्चे हैं। अपने बच्चों के लिए क्या उदाहरण दे रहे हो?"
एक्ट्रेस ने कहा- मुझे इंसाफ चाहिए…
दलजीत ने कहा कि तुम्हारी बेटी को मैंने सिर्फ प्यार ही दिया है और हमेशा देती रहूंगी, लेकिन मेरे बेटे के साथ तुमने जो किया उसके बारे में से किसी को नहीं मालूम। उन्होंने आगे यह भी कहा कि मैं एक हाउसवाइफ के तौर पर खुश थी। वहां भी मैंने पैसा कमाने का सोचा था। अगर तुम सही ही थे तो तुम्हें पुलिस से भागना नहीं चाहिए था। मैं पुलिस स्टेशन गई, क्योंकि मुझे इंसाफ चाहिए था।"
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 August 2024 at 17:24 IST