अपडेटेड 30 January 2025 at 14:41 IST
थाई अमावस्या पर श्री अगस्तिया शिव सिद्ध पीठम पहुंचे मशहूर अभिनेता योगी बाबू, किए दर्शन
अभिनेता और कॉमेडियन योगी बाबू थाई अमावस्या के अवसर पर गुरुवार को पुदुक्कोट्टई के पोन्नामरावती स्थित वेल्लैया पट्टी श्री अगस्तिया शिव सिद्ध पीठम पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान का विधिवत दर्शन पूजन किया।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

अभिनेता और कॉमेडियन योगी बाबू थाई अमावस्या के अवसर पर गुरुवार को पुदुक्कोट्टई के पोन्नामरावती स्थित वेल्लैया पट्टी श्री अगस्तिया शिव सिद्ध पीठम पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान का विधिवत दर्शन पूजन किया।
पुदुक्कोट्टई जिले के पोन्नामरावती के पास वेल्लैया पट्टी शिवपुरम श्री अगस्तियार शिव सिद्ध पीठम में थाई अमावस्या के अवसर पर विशेष पूजा आयोजित की गई, जहां अभिनेता योगी बाबू पहुंचे और दर्शन-पूजन किए।
अभिनेता वर्तमान में अपनी एक फिल्म की शूटिंग पोन्नमरावती के आसपास के क्षेत्र में कर रहे हैं। शिवपुरम में अगस्तियार शिव सिद्ध पीठम में थाई अमावस्या के अवसर पर दूध, दही, चंदन, पीला केसर, शहद, माला-फूल के साथ अभिषेक किया गया, जिसमें फिल्म हास्य अभिनेता योगी बाबू ने भाग लिया और भगवान का आशीर्वाद लिया। मंदिर में योगी बाबू के इर्द-गिर्द प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई। अभिनेता ने उनके साथ सेल्फी ली।
योगी बाबू दक्षिण भारतीय सिनेमा के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले अभिनेताओं और हास्य कलाकारों में से एक हैं। योगी थलपति विजय की फिल्म 'गोट', सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' के साथ कई सफल फिल्मों में काम कर चुके हैं। अपनी शानदार हास्य कला की वजह से वह दर्शकों के बीच खासा पसंद किए जाते हैं।
Advertisement
योगी बाबू के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता जल्द ही रजनीकांत की 'जेलर 2' में नजर आएंगे।
फिल्म में योगी बाबू, रजनीकांत के साथ मोहनलाल, शिवा राजकुमार, जैकी श्रॉफ, अभिनेत्री राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया, वसंत रवि, मास्टर ऋत्विक समेत अन्य मंझे हुए सितारे अहम भूमिका में हैं।
Advertisement
'जेलर 2' के लेखक और निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार हैं। यह फिल्म 'जेलर' का सीक्वल है। नेल्सन दिलीप कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण सन पिक्चर्स ने किया है।
थाई अमावस्या तमिल हिंदुओं के बीच धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व रखता है। इस दिन लोग व्रत रखते हैं। भगवान की पूजा करते हैं और पूर्वजों को याद कर दान-पुण्य करते हैं। तमिल कैलेंडर में थाई महीना उत्तरायण की शुरुआत के तौर पर देखा जाता है। मान्यता है कि सूर्य उत्तर दिशा की ओर बढ़ना शुरू कर देते हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 30 January 2025 at 14:41 IST