
अपडेटेड 30 January 2025 at 11:48 IST
रूपाली, हिना खान नहीं... ये 23 साल की अदाकारा है टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस! एक एपिसोड की फीस 18 लाख रुपये
Highest Paid TV Actress: कमाई के मामले में टीवी सितारे भी बॉलीवुड सितारों से कम नहीं हैं। टीवी स्टार्स एक एपिसोड के लाखों रुपये चार्ज करते हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

टीवी में कई ऐसे सेलिब्रिटीज हैं जिनकी नेट वर्थ करोड़ों में है। हालांकि, क्या आपको पता है कि टीवी की सबसे ज्यादा कमाने वाली एक्ट्रेस कौन है। उस एक्ट्रेस की उम्र केवल 23 साल है।
Image: X
हम बात कर रहे हैं जन्नत जुबैर की जिन्होंने 2010 में ‘काशी अब ना रहे तेरा कागज कोरा’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना करियर शुरू किया था। उन्हें ‘फुलवा’ और ‘तू आशिकी’ जैसे शो से पॉपुलैरिटी मिली।
Image: XAdvertisement

Siasat की रिपोर्ट की माने तो, उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ के एक एपिसोड के 18 लाख रुपये लिए थे जबकि ‘लाफ्टर चैलेंज’ से प्रति एपिसोड 2 लाख कमाए। सोशल मीडिया पोस्ट से उनकी डेढ़ से दो लाख कमाई होती है।
Image: X
जन्नत जुबैर की नेट वर्थ कथित तौर पर 250 करोड़ रुपये है। उनके बाद लिस्ट में अंकिता लोखंडे हैं जो एक एपिसोड का 3 लाख रुपये लेती हैं और ‘बिग बॉस’ में भी एक हफ्ते के लिए 12 लाख रुपये चार्ज करती थीं।
Image: lokhandeankita/InstagramAdvertisement

इसके बाद अनुपमा स्टार रूपाली गांगुली का नंबर आता है जो प्रति एपिसोड 3 लाख रुपये कमाती हैं। फिर तेजस्वी प्रकाश हैं जो प्रति एपिसोड 2-3 लाख लेती हैं और ‘बिग बॉस’ में एक वीक के 10 लाख रुपये लिए थे।
Image: X
तेजस्वी के बाद आती हैं हिना खान जो प्रति एपिसोड 1.5 से दो लाख रुपये चार्ज करती हैं। फिर आती हैं बेपनाह स्टार जेनिफर विंगेट जिनकी फीस प्रति एपिसोड 1 से 2 लाख रुपये है।
Image: XPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 30 January 2025 at 11:48 IST