अपडेटेड 27 April 2025 at 15:58 IST

'भारत को पाकिस्तान पर हमला करने की भी जरूरत नहीं...'; पहलगाम हमले पर विजय देवरकोंडा का बड़ा बयान, बोले- कश्मीर हमारा है

Vijay Deverakonda on Pahalgam Attack: विजय देवरकोंडा का एक बार फिर पहलगाम आतंकी हमले पर गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने कहा कि भारत को वॉर की भी जरूरत नहीं।

Follow : Google News Icon  
Vijay Deverakonda on Pahalgam Attack
Vijay Deverakonda on Pahalgam Attack | Image: instagram

Vijay Deverakonda on Pahalgam Attack: साउथ स्टार विजय देवरकोंडा का एक बार फिर पहलगाम आतंकी हमले पर गुस्सा फूट पड़ा है। वो 26 अप्रैल को हैदराबाद में सूर्या अभिनीत फिल्म ‘रेट्रो’ के प्री-रिलीज इवेंट में शामिल हुए थे। वहां उन्होंने जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इन आतंकवादियों के दिमाग को पढ़ना पड़ेगा।

मंगलवार को पहलगाम में आतंकी हमला हो गया जिसमें 26 टूरिस्ट की जान चली गई जबकि कई घायल हो गए हैं। इस हमले पर पूरा भारत आगबबूला है। खुशी स्टार ने कहा कि पाकिस्तान अपने मुद्दे तो संभाल नहीं सकता लेकिन कश्मीर पर हमला करने की हिम्मत रखता है।

पहलगाम आतंकी हमले पर बरसे विजय देवरकोंडा

विजय देवरकोंडा ने इवेंट के दौरान इस घटना पर कहा- “इन आतंकवादियों में दिमाग की कमी है, उन्हें शिक्षित करने की जरूरत है। पाकिस्तान के पास बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर भी नहीं है। वह देश के अंदर अपने मुद्दों को भी नहीं संभाल सकता और फिर भी कश्मीर के लिए भारत पर हमला करने की हिम्मत रखता है। मैं बस यह दोहराना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का है और कश्मीरी हमारे देश का अभिन्न अंग हैं”।

हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि हमला होने के बाद भी भारत को पाकिस्तान से वॉर नहीं शुरू करना चाहिए। उन्होंने कहा- “पाकिस्तान अपने लोगों की भी देखभाल नहीं कर सकता, उनके पास बिजली और पानी तक नहीं है। वे यहां क्या करना चाहते हैं? भारत को पाकिस्तान पर हमला करने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि पाकिस्तानी खुद अपनी सरकार से तंग आ चुके हैं और अगर ऐसा ही चलता रहा तो वे उन पर हमला कर देंगे”। 

Advertisement

विजय ने कहा- "वे ऐसे लड़ते हैं जैसे 500 साल पहले आदिवासी लोग किया करते थे। हमें लोगों के रूप में एकजुट रहना चाहिए और एक-दूसरे से प्यार करना चाहिए। हमें हमेशा लोगों के रूप में आगे बढ़ने और एकजुट रहने की जरूरत है। शिक्षा सबसे जरूरी है। आइए हम सभी खुश रहें और अपने माता-पिता को खुश रखें; तभी हम तरक्की कर सकते हैं।"

"आतंकवाद के आगे भारत नहीं झुकेगा"

विजय पहले भी सोशल मीडिया के जरिए पहलगाम हमले को लेकर अपना कड़ा रिएक्शन दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि कैसे दो साल पहले उन्होंने पहलगाम में अपना बर्थडे मनाया था। वहां उनके काफी कश्मीरी दोस्त भी बने। ऐसे में आतंकी हमले की खबर सुनकर उनका दिल टूट गया है। एक्टर ने लिखा कि आतंकवाद के आगे भारत नहीं झुकेगा।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः पहलगाम हमले पर आगबबूला हुए अक्षय कुमार, आतंकवादियों को कड़ा संदेश देते हुए बोले- “F**k You”

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 27 April 2025 at 15:58 IST