अपडेटेड 26 April 2025 at 22:15 IST

पहलगाम हमले पर आगबबूला हुए अक्षय कुमार, आतंकवादियों को कड़ा संदेश देते हुए बोले- "F**k You"

Akshay Kumar on Pahalgam Attack: अक्षय कुमार ने एक बार फिर पहलगाम हमले पर नाराजगी जताते हुए आतंकवादियों को कड़ा संदेश दिया है।

Follow : Google News Icon  
Akshay Kumar attended Kesari 2 screening in Mumbai
Akshay Kumar | Image: Varinder Chawla

Akshay Kumar on Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हर एक भारतवासी का खून खौल रहा है। पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी नापाक हरकत से दुनियाभर में अपनी थू-थू करा ली है। कश्मीर में आए टूरिस्टों पर हुए हमले से बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार भी काफी नाराज हैं। अब उन्होंने पूरे भारत की तरफ से आतंकवादियों को एक कड़ा संदेश दिया है।

दरअसल, मुंबई के एक थिएटर में हाल ही में ‘केसरी चैप्टर 2’ की स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें खिलाड़ी कुमार के साथ आर माधवन भी पहुंचे थे। वहीं लोगों को संबोधित करते हुए अक्षय ने पहलगाम आतंकी हमले पर भी कड़ा रिएक्शन दिया है।

पहलगाम आतंकियों के लिए अक्षय कुमार का मैसेज

इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार काफी आगबबूला होते नजर आ रहे हैं। अक्षय ने कहा कि कैसे भारतीयों के मन में पहले से ही काफी गुस्सा था लेकिन दुर्भाग्य से आज भी सभी के दिलों में वो गुस्सा फिर से जाग उठा है। 

उन्होंने आगे कहा- “आप सब लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं किस चीज की बात कर रहा हूं। आज भी हम उन आतंकियों को एक ही बात कहना चाहेंगे जो मैंने इस फिल्म में कहा है”। फिर उन्होंने माइक ऑडियंस की तरफ कर दिया जो चिल्लाकर अक्षय का डायलॉग रिपीट करते हैं-  “F*** you”

Advertisement

एयरलिफ्ट स्टार ने पहले सोशल मीडिया के जरिए भी पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था कि ‘मैं टूरिस्ट पर हुए हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। इस तरह से निर्दोष लोगों की हत्या करना सरासर पाप है। उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं’।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना का बड़ा एक्शन

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को पर्यटकों के नरंसहार में शामिल दो आतंकियों के घर त्राल में ढहा दिए गए। इस बीच अब शोपियां के चोटीपोरा में कथित तौर पर लश्कर के टॉप कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे का घर भी ‘मिट्टी में मिला’ दिया गया है। पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में आतंकियों के घर जमींदोज किए गए हैं। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 'किसी के घर का बेटा चला गया, तुम राजनीति कर रहे...'; पहलगाम हमले के बाद एल्विश का किसपर फूटा गुस्सा? PM मोदी से की अपील

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 26 April 2025 at 22:15 IST