अपडेटेड 26 April 2025 at 20:09 IST
'किसी के घर का बेटा चला गया, तुम राजनीति कर रहे...'; पहलगाम हमले के बाद एल्विश का किसपर फूटा गुस्सा? PM मोदी से की अपील
Elvish Yadav on Pahalgam Attack: एल्विश यादव ने एक नए व्लॉग के जरिए पहलगाम आतंकी हमले पर रिएक्ट किया है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से एक अपील भी की।
- मनोरंजन समाचार
- 4 min read

Elvish Yadav on Pahalgam Terror Attack: यूट्यूबर एल्विश यादव ने एक नए व्लॉग के जरिए पहलगाम आतंकी हमले पर रिएक्ट किया है। उन्होंने पाकिस्तान की इस नापाक हरकत पर गुस्सा जताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी से एक अपील भी की है। यादव ने ये भी बताया कि कैसे इस समय में भी लोग सोशल मीडिया के जरिए प्रोपेगेंडा फैलाने से बाज नहीं आ रहे।
बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव ने खुलासा किया कि हमले में मरे नेवी ऑफिसर विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी उनकी जानने वाली हैं। हिमांशी उनके साथ कॉलेज में पढ़ती थी। एल्विश ने आगे कहा कि वाकई आतंकियों ने धर्म पूछकर गोली मारी थी।
पहलगाम आतंकी हमले पर बोले एल्विश यादव
एल्विश यादव ने वीडियो में आगे कहा कि “ये हमारे देश में क्या चल रहा है। सोशल मीडिया पर प्रोपेगेंडा पेज वाले, लेफ्ट वाले लिख रहे हैं कि ये सब पीएम मोदी और अमित शाह की गलती है। यार इसमें तो पॉलिटिक्स मत करो कि बीजेपी या कांग्रेस की गलती है। किसी के घर का बेटा चला गया, पति मर गया, इतने देशवासी मर गए। इंसानियत मर गई है बिल्कुल। लोग मुझे बोलते हैं कि हिंदू मुस्लिम करता रहता है, भाई मैंने कब की थी वो बात”।
उन्होंने कहा कि ‘जब घाटी से धारा 370 हटा था तो देश में भूचाल आ गया था कि ये क्या कर दिया सरकार ने। हमें ये मानने में इतना समय लगा कि कश्मीर अब सेफ है, टूरिस्ट आ रहे हैं। आतंकी हमलों की घटनाएं कम सुनने को मिलती थी। अब ऐसा हो गया'। एल्विश ने कहा कि 'आतंकियों को लगता है कि ऐसा करके उन्हें जन्नत में जगह मिलेगी, अरे उन्हें तो नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी। किसी की जिंदगी ले रहे हो जो भगवान का हक है'।
Advertisement
“मोदी जी इस बार हमें एयरस्ट्राइक नहीं चाहिए…”
यादव ने कहा कि “इससे ज्यादा नीचता नहीं हो सकती। लोग बोल रहे पाकिस्तान पर वॉर कर दो, एयरस्ट्राइक कर दो। अब पीएम मोदी कुछ ना कुछ तो करेंगे ही, देखते हैं क्या कदम उठाते हैं। मोदी जी इस बार हमें एयरस्ट्राइक नहीं चाहिए, इस बार हमें पाकिस्तानी ला दो। क्या बोलूं, फिर तुम कहोगे एल्विश भाई हेट फैलाते हो। पता नहीं ये कब बंद होगा”।
एल्विश ने कहा कि ‘बीच में आतंकी हमलों की खबरें नहीं आती थीं। सबको लगा कि अब आखिरकार शांति हो गई है। फिर ये हमला हो गया जो बहुत ही सोच समझकर किया गया था। वो सेना की वर्दी में आए थे और गोलियां बरसा दीं। अब लोग कैसे सेना की वर्दी पर भरोसा करके कश्मीर जाएंगे’। यादव ने कहा कि ‘पाकिस्तानी सेना अपनी आवाम का पैसा लूटकर अपने बच्चों को विदेश में पढ़ा रही है जबकि उनका देश भूखा मर रहा है’।
Advertisement
"पाकिस्तान को इतना डरा दो…"
एल्विश ने ‘सिमसंस’ कार्टून का जिक्र किया जिसने भविष्यवाणी की थी कि 2027 के बाद पाकिस्तान दुनिया के नक्शे में नहीं होगा। यादव ने कहा कि ‘अब मुझे लग रहा है कि ऐसा हो सकता है। अब और सहन नहीं हो रहा यार। भारत हमेशा डिफेंसिव मोड में रहता है, हम कभी पहले से हमला नहीं करते। ये अच्छी बात है लेकिन कब तक ऐसे रहेंगे’।
उन्होंने अंत में कहा- “हमारी यही जिंदगी रह जाएगी क्या कि हमारे इतने लोग मर गए। कब हम सुनेंगे कि अटैक में भारत ने दूसरी साइड की ऐसी तैसी कर दी, उन्हें इतना डरा दिया कि उनकी हिममत ही नहीं हो रही अब। उस पार से लोग यहां आ रहे है। यहां के लोग भी उन्हें सपोर्ट कर दे रहे हैं। सरकार में सख्ती नहीं आ रही अभी। शायद हमारा सिक्योरिटी सिस्टम इतना मजबूत नहीं हुआ कि पता कर सके कि कौन कहां से आ रहा है”।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 26 April 2025 at 20:09 IST