अपडेटेड 15 November 2025 at 23:17 IST
Varanasi: ‘ग्लोब ट्रॉटर’ इवेंट में क्यों दुखी हुए राजामौली? महेश बाबू का पहला लुक रिलीज होने पर बोले- सब बेकार हो गया…
Varanasi: 'वाराणसी' की झलक लीक होने पर एसएस राजामौली बहुत निराश हुए जिसे लेकर उन्होंने आज ग्लोब ट्रॉटर इवेंट में भी बात की है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Varanasi: एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म को नया टाइटल मिल गया है जो है ‘वाराणसी’। साथ ही फिल्म से महेश बाबू का पहला लुक भी रिवील कर दिया गया है। ये सब आज हैदराबाद में हुए ग्लोब ट्रॉटर इवेंट में हुआ जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हालांकि, ऑफिशियल टाइटल जारी होने से पहले ही, फिल्म की एक झलक इंटरनेट पर लीक हो गई थी जिसे लेकर राजामौली नाराज हो गए हैं।
‘वाराणसी’ की झलक लीक होने पर एसएस राजामौली बहुत निराश हुए जिसे लेकर उन्होंने आज ग्लोब ट्रॉटर इवेंट में भी बात की है। बता दें कि इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम किरदार में नजर आएंगे।
ग्लोब ट्रॉटर इवेंट में नाराज हुए राजामौली
ग्लोबट्रॉटर इवेंट में बोलते हुए, बाहुबली निर्देशक ने कहा, “कल आधी रात के बाद, काफी सावधानियां बरतने के बाद भी टेस्ट वीडियो की स्क्रीनिंग और रिव्यू के वक्त किसी ने ड्रोन से शूट करके इन्हें लीक कर दिया। हमने देशभर से बेहतरीन एलईडी लाइटें मंगवाई थीं और इतनी बड़ी स्क्रीन लगाई। इसके लिए हमने दर्जनों जनरेटर का इंतजाम किया था। फिर भी, यह सब बेकार हो गया।”
बता दें कि इवेंट की रेकी के दौरान, मेकर्स स्क्रीनिंग से पहले सीन्स की टेस्टिंग कर रहे थे। इसी दौरान, किसी ने इसे कैमरे में रिकॉर्ड करके लीक कर दिया, जिससे फिल्म का शीर्षक और महेश का लुक पहले ही सामने आ गया था।
Advertisement
‘वाराणसी’ से महेश बाबू का पहला लुक हुआ रिलीज
महेश बाबू आगामी एडवेंचर फिल्म "वाराणसी" में एक खोजकर्ता और टाइम ट्रैवलर की भूमिका निभा रहे हैं। उनके किरदार का नाम रूद्र है। महेश बाबू के पहले लुक के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। क्लिप देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में उनका किरदार एग्रेसिव होने वाला है। उन्हें नंदी पर बैठे दिखाया गया है और उनके हाथ में त्रिशूल देखने के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता और बढ़ गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाराणसी 25 मार्च 2027 को थिएटर में रिलीज हो सकती है। हालांकि, ऑफिशियल रिलीज डेट का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 15 November 2025 at 23:17 IST