अपडेटेड 15 November 2025 at 19:53 IST

Varanasi: लंबे इंतजार के बाद रिवील हुआ एसएस राजामौली की फिल्म का टाइटल, त्रिशूल लेकर नंदी पर बैठे दिखे महेश बाबू

SSMB29 Title Varanasi: एसएस राजामौली और महेश बाबू की SSMB29 के ऑफिशियल टाइटल को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। अब इसका टाइटल सामने आ चुका है।

Follow : Google News Icon  
Mahesh Babu's Varanasi
Mahesh Babu's Varanasi | Image: X

SSMB29 Title Varanasi: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े दिग्गज एसएस राजामौली और महेश बाबू पहली बार साथ में काम कर रहे हैं, ऐसे में फैंस का उत्साहित होना तो लाजमी है ना। बहुत समय से फैंस फिल्म को लेकर मेकर्स से तरह-तरह के सवाल करते रहे हैं। अब आखिरकार हैदराबाद में ‘ग्लोब ट्रॉटर’ इवेंट में फिल्म का नाम और महेश बाबू का पहला लुक रिवील कर दिया गया है।

एसएस राजामौली और महेश बाबू की SSMB29 के ऑफिशियल टाइटल को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। इसे टेंपररी ‘ग्लोब ट्रॉटर’ नाम भी दिया गया लेकिन अब फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है। 15 नवंबर को हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित हुए इवेंट में एसएस राजामौली की फिल्म का टाइटल सामने आ चुका है।

राजामौली-महेश बाबू की फिल्म का नाम है ‘वाराणसी’

इवेंट शुरू हो चुका है जहां मेकर्स ने आखिरकार रिवील कर दिया है कि महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म का नाम ‘वाराणसी’ होगा। फिल्म से पहले ही प्रियंका और पृथ्वीराज का पहला लुक जारी कर दिया गया था जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी। और अब तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू का पहला लुक भी सामने आ गया है जिसे देखने के बाद फैंस में एक अलग ही पागलपन और दीवानगी देखने के लिए मिल रही है।

त्रिशूल लेकर नंदी पर बैठे दिखे महेश बाबू

फैंस ने अब इवेंट से महेश बाबू के पहले लुक के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने शुरू कर दिए हैं। क्लिप देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में उनका किरदार एग्रेसिव होने वाला है। उन्हें नंदी पर बैठे दिखाया गया है और उनके हाथ में त्रिशूल देखने के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता और बढ़ गई है।

Advertisement

‘वाराणसी’ से महेश बाबू का पहला लुक जमकर ट्रेंड कर रहा है। इसके अलावा, ‘ग्लोब ट्रॉटर’ इवेंट से और भी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। फैंस अब फिल्म को लेकर और डिटेल्स जानने के लिए बेताब हो रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः माथे पर चंदन, हाथ में मेहंदी… 14 साल की श्री किशोरी की सादगी लूट लेगी दिल, गीता के श्लोकों का पाठ करके बनीं सेनसेशन

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 15 November 2025 at 19:53 IST