अपडेटेड 5 August 2025 at 07:25 IST

मजे से थिएटर में Mahavatar Narsimha देख रहे थे कपल, अचानक गिर गई सीलिंग, हादसे में 3 घायल- Video

Mahavatar Narsimha: गुवाहाटी के सिटी सेंटर मॉल स्थित पीवीआर थिएटर में 'महावतार नरसिम्हा' की स्क्रीनिंग के दौरान फाल्स सीलिंग अचानक दर्शकों पर गिर गई।

Follow : Google News Icon  
Theatre Ceiling Collapses During Mahavatar Narsimha Screening In Guwahati, Back-to-back Accidents At Multiplexes Raise Security Concerns
Theatre Ceiling Collapses During Mahavatar Narsimha Screening | Image: X

Mahavatar Narsimha: सिनेमाघरों में इस समय एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ धमाल मचा रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही है। हालांकि, गुवाहाटी में फिल्म देखने गए दर्शकों के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। गुवाहाटी के सिटी सेंटर मॉल स्थित पीवीआर थिएटर में ‘महावतार नरसिम्हा’ की स्क्रीनिंग के दौरान फाल्स सीलिंग अचानक दर्शकों पर गिर गई।

सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि कैसे अचानक सीलिंग गिरने से थिएटर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस हादसे में बच्चों समेत तीन लोग घायल हो गए हैं।

‘महावतार नरसिम्हा’ की स्क्रीनिंग के दौरान गिरी सीलिंग

थिएटर के अंदर के चौंकाने वाले दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिससे सिनेमाघरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। सामने आए एक वीडियो में दिख रहा है कि कैसे थिएटर के अंदर सीढ़ियों पर सीलिंग का मलवा गिरा पड़ा है और स्टाफ उसे साफ कर रहा है। वहीं, दर्शक यहां-वहां अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं।

हादसे की वजह से लोगों ने हल्ला मचा दिया। सीलिंग गिरने के बाद ‘महावतार नरसिम्हा’ की स्क्रीनिंग को बीच में ही रोक दिया गया और घायलों को तुरंत फर्स्ट एड दिया गया। ये घटना रविवार की रात यानि 3 अगस्त की बताई जा रही है। थिएटर से तुरंत लोगों को सेफली बाहर निकाला गया।

Advertisement

इस बीच, अधिकारियों ने निरीक्षण के लिए वेन्यू को बंद कर दिया है और दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

‘कुबेरा’ की स्क्रीनिंग के दौरान भी हादसा

आपको बता दें कि जून में तेलंगाना में ‘कुबेरा’ की स्क्रीनिंग के दौरान भी ऐसा ही मामला सामने आया था। 26 जून को एक वीडियो सामने आया था जिसमें तेलंगाना के मुकुंद थिएटर में ‘कुबेरा’ का शो चल रहा था कि तभी छत का एक हिस्सा गिर गया। यह घटना कथित तौर पर रात के समय हुई और प्रीमियर के दौरान कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः नाक से बहता खून, फूट-फूट कर क्यों रो रही बिग बॉस फेम ईशा सिंह? फैंस को सता रही चिंता, सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ आ रहे रिएक्शन, सच्चाई क्या

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 5 August 2025 at 07:25 IST