अपडेटेड 10 January 2026 at 08:51 IST

The Raja Saab Day 1: प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ ने आते ही लगाया ‘धुरंधर’ की स्पीड पर ब्रेक, लेकिन अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

The Raja Saab Box Office Collection Day 1: प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द राजा साब' के ओपनिंग डे का कलेक्शन आ चुका है। इसी के साथ उसने ‘धुरंधर’ को भी पछाड़ दिया है।

Follow : Google News Icon  
The Raja Saab stars Prabhas in the lead role
The Raja Saab stars Prabhas in the lead role | Image: X

The Raja Saab Box Office Collection Day 1: प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ के ओपनिंग डे का कलेक्शन आ चुका है। ये आंकड़ा पेड प्रीव्यू को मिलाकर लिया गया है। ‘द राजा साब’ इस साल की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में से एक थी। अब चूंकि ये सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है तो इसके रिव्यू कुछ खास नहीं है। दर्शकों से प्रभास और संजय दत्त की फिल्म को मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं। 

मारुति द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द राजा साब’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया शुरुआत की है। इसने आते ही हाफ सेंचुरी मार ली है। इसके साथ ही इसने रणवीर सिंह की स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ को भी पीछे छोड़ दिया है जो पिछले एक महीने से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही थी।

प्रभास की ‘द राजा साब’ का ओपनिंग डे कलेक्शन

Sacnilk ने प्रभास की ‘द राजा साब’ के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़े साझा कर दिए हैं जिन्हें देख मेकर्स की आंखें चमक जाएंगी। पेड प्रीव्यू में फिल्म ने लगभग 9.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिर कल फिल्म दुनियाभर के थिएटर में रिलीज हुई जिसमें उसने 45 करोड़ रुपये की धुआंधार कमाई की। अब कुल मिलाकर ‘द राजा साब’ का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 54.15 करोड़ रुपये हो चुका है।

‘द राजा साब’ ने ‘धुरंधर’ को चटाई धूल

‘द राजा साब’ ने आते ही आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘धुरंधर’ को धूल चटा दी है। रणवीर सिंह स्टारर ने पहले दिन 28 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी और उसके बाद इसका कलेक्शन लगातार बढ़ता ही गया। हालांकि, प्रभास की फिल्म ने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग करके ‘धुरंधर’ को पछाड़ दिया है।

Advertisement

प्रभास नहीं तोड़ पाए अपना ही रिकॉर्ड

भले ही ‘द राजा साब’ ने ‘धुरंधर’ को पछाड़ दिया हो लेकिन प्रभास अपनी ही पिछली फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे नहीं छोड़ पाए। उनकी ‘बाहुबली 2’ अभी भी भारत में उनकी सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म है जिसने 121 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी। उससे पहले ‘कल्कि 2898 AD’ (95.3 करोड़), ‘आदिपुरुष’ (86.75 करोड़), ‘साहो’ (89 करोड़) और ‘सालार’ (90.7 करोड़) है।

ये भी पढ़ेंः Box Office Collection: प्रभास की 'द राजा साहब' की बॉक्स ऑफिस पर हुई दमदार शुरुआत, क्या पहले दिन ही तोड़ देगी रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का रिकॉर्ड?

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 10 January 2026 at 08:51 IST