अपडेटेड 9 January 2026 at 21:48 IST
Box Office Collection: प्रभास की 'द राजा साहब' की बॉक्स ऑफिस पर हुई दमदार शुरुआत, क्या पहले दिन ही तोड़ देगी रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का रिकॉर्ड?
Box Office Collection: प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द राजा साहब' की बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की कमाई के सिलसिले में शानदार शुरुआत हो गई है। अब सवाल ये है कि क्या ये फिल्म रणवीर सिंह की 'धुरंधर' के रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी?
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Box Office Collection: प्रभास की फिल्म 'द राजा साहब' इस साल की सबसे चर्चित और मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। तेलुगु भाषा में बनी इस फिल्म को हिंदी के साथ कई भाषाओं में डब करके रिलीज किया गया है। रिलीज से पहले जहां फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिला, वहीं रिलीज के बाद इसे ज्यादातर नेगेटिव रिव्यू मिल रहे हैं। इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत उम्मीद से बेहतर मानी जा रही है।
पहले दिन 'द राजा साहब' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
प्रभास इससे पहले 'सालार' और 'कल्कि 2898 एडी' जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। अब 'द राजा साहब' के लिए भी शुरुआती बॉक्स ऑफिस आंकड़े सामने आ चुके हैं। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन अब तक करीब 26.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। वहीं एडवांस बुकिंग से 9.15 करोड़ रुपये की कमाई पहले ही हो चुकी थी। इस तरह फिल्म का कुल शुरुआती कलेक्शन करीब 36.05 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। माना जा रहा है कि अगर नाइट शोज में अच्छी भीड़ बनी रहती है तो 'द राजा साहब' आसानी से 'धुरंधर' के पहले दिन के 28 करोड़ रुपये के कलेक्शन को पीछे छोड़ सकती है।
प्रभास की पिछली फिल्मों से 'द राजा साहब' की हो रही तुलना
अगर प्रभास की पिछली फिल्मों से तुलना की जाए तो 'द राजा साहब' की ओपनिंग कुछ कमजोर नजर आ रही है। एक्टर की फिल्म 'सालार' ने पहले दिन 90 करोड़ रुपये, जबकि 'कल्कि 2898 एडी' ने 95 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी। यहां तक कि 'आदिपुरुष' ने भी रिलीज के पहले दिन 86 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, हालांकि बाद में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई। इन आंकड़ों को देखें तो 'द राजा साहब' की शुरुआत प्रभास के स्टारडम के हिसाब से थोड़ी निराशाजनक कही जा सकती है।
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
फिल्म को नेगेटिव रिव्यू इसकी कमजोर कहानी की वजह से मिल रहे हैं। कई दर्शकों का मानना है कि फिल्म प्रभास के स्टार पावर पर ज्यादा निर्भर नजर आती है।
फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें, तो मारुति के डायरेक्शन में बनी 'द राजा साहब' के जरिए प्रभास लंबे समय बाद फैमिली एंटरटेनमेंट जॉनर में नजर आए हैं। 'बाहुबली' सीरीज के बाद उनकी ज्यादातर फिल्में एक्शन से भरपूर रही हैं। इस फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, बोमन ईरानी और जरीना वहाब अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 9 January 2026 at 21:48 IST