अपडेटेड 29 December 2025 at 11:27 IST
Thalapathy Vijay की एक झलक पाने के लिए बेकाबू हुई फैंस की भीड़, लड़खड़ाकर गिरे सुपरस्टार
Thalapathy Vijay : साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलापति विजय का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो लड़खड़ाकर गिरते हुए नजर आ रहे हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Thalapathy Vijay: साउथ सिनेमा के मेगास्टार थलापति विजय की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। एक्टर जैसे ही चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे, उन्हें फैंस की भीड़ ने घेर लिया। हालात ऐसे हो गए कि सुपरस्टार लड़खड़ाकर गिर पड़े।
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार मलेशिया से चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां भारी संख्या में भीड़ का जमावड़ा लग गया। एक्टर की एक झलक पाने को हो-हल्ला मच गया। अफरा-तफरी मचने के बाद विजय के आसपास गार्ड्स को सुरक्षा घेरा बनाना पड़ा।
विजय को देख फैंस बेकाबू
इस दौरान का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें फैंस तमिल एक्टर को देख हूटिंग करने लगते हैं। विजय को देखने के लिए मौजूद भीड़ के बीच उन्हें जल्द से जल्द गाड़ी में बैठाने की कवायद होने लगती है।
गार्ड्स ने जैसे-तैसे कार में बिठाया
थलापति विजय के लड़खड़ाकर गिरने के बाद गार्ड्स उन्हें जैसे-तैसे गाड़ी के पास पहुंचाते हैं। इसके बाद एक्टर वहां से तुरंत निकल जाते हैं।
Advertisement
जज्बातों पर काबू नहीं रख पाए एक्टर
जान लें कि विजय अपनी अपकमिंग फिल्म 'जन नायक' के ऑडियो लॉन्च इवेंट के लिए मलेशिया गए थे। इस दौरान वो अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पाए और इमोशनल नजर आए। उन्होंने बताया कि वो एक्टिंग करियर से संन्यास ले रहे हैं।
'ये मेरी आखिरी फिल्म, थोड़ा दर्द तो…'
विजय ने अपने इस फैसले का ऐलान करते हुए बताया कि सिनेमा की दुनिया को अलविदा कहना उनके लिए दर्दभरा है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर ने फैंस को संबोधित करते हुए कहा, 'मुझे नहीं पता कि यह कहना चाहिए या नहीं, लेकिन ये मेरी आखिरी फिल्म है। तो थोड़ा दर्द तो होता ही है ना।'
Advertisement
'जन नायकन' 9 जनवरी को होगी रिलीज
बता दें कि थलापति विजय की आखिरी फिल्म 'जन नायकन' अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ये 9 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। फिल्म में बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, प्रकाश राज, ममिता बैजू, नारायण अहम भूमिका में हैं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 29 December 2025 at 11:24 IST