अपडेटेड 6 July 2024 at 12:28 IST

गुपचुप शादी, फिर फरार… तेलुगु एक्टर पर लिव-इन पार्टनर ने लगाए धोखाधड़ी के आरोप, स्टार ने किया रिएक्ट

Raj Tarun: तेलुगु एक्टर राज तरुण पर उनकी 'एक्स-गर्लफ्रेंड' लावण्या ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। अब उन्होंने आरोपों पर जवाब दिया है।

Follow : Google News Icon  
Raj Tarun
A file photo of Raj Tarun. | Image: Instagram

Raj Tarun: तेलुगु एक्टर राज तरुण पर उनकी लिव-इन पार्टनर लावण्या ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है जिसके बाद वह विवादों में आ गए हैं। इतना ही नहीं, लावण्या ने एक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी जिसपर अब राज तरुण ने चुप्पी तोड़ दी है।

राज तरुण ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर चल रहे विवाद पर आखिरकार जवाब देते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने लावण्या के आरोपों पर सफाई दी है और सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया। 

राज तरुण ने ‘एक्स-गर्लफ्रेंड’ द्वारा लगाए गए आरोपों को किया खारिज

बता दें कि लावण्या ने एक्टर के खिलाफ आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी हालिया फिल्म की शूटिंग के दौरान एक को-स्टार के साथ मिलकर उन्हें चीट किया है। उन्होंने राज के खिलाफ पुलिस थाने जाकर भी रिपोर्ट लिखवाई है। अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर ने लावण्या पर ही गंभीर आरोप लगा दिया और दावा किया कि उन्होंने उन्हें धोखा नहीं दिया है और वे आपसी सहमति से अलग हो गए हैं।

राज तरुण ने मीडिया को बताया, “मैं अपने खिलाफ लगे झूठे आरोपों को सुनकर हैरान रह गया। ये सुनना चौंकाने वाला और निराशाजनक था। हम 10 साल तक रिलेशनशिप में थे और हमने आपसी समझ से अलग होने का फैसला किया था। मैंने उन्हें कभी धोखा नहीं दिया और ना ही गुमराह किया है।”

Advertisement

इसके अलावा, एक्टर ने पुलिस को यह भी बताया है कि लावण्या ड्रग मामले में आरोपी थी और उन्हें एक बार गिरफ्तार भी किया जा चुका है। उन्होंने आगे खुलासा किया कि लावण्या मस्तान साई के साथ रिलेशनशिप में है और उसके खिलाफ गुंटूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। 

राज तरुण के ऊपर लावण्या ने क्या लगाए थे आरोप?

लावण्या ने एक बयान जारी करते हुए दावा किया था कि कैसे वो और राज तरुण एक दशक से अधिक समय तक रिलेशनशिप में थे लेकिन एक्टर ने कभी पब्लिकली इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। उनका दावा है कि उन्होंने एक्टर से एक मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी और राज ने वादा किया था कि वह इस मिलन को कानूनी तौर पर पूरा भी करेंगे। हालांकि, शादी के बाद वह तीन महीने के लिए गायब हो गए और अब अपनी को-स्टार को डेट कर रहे हैं।  

Advertisement

अब एक्टर ने अपनी हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लावण्या से शादी करने के दावों का खंडन कर दिया है और साफ किया कि भले ही वो 10 साल तक रिलेशनशिप में थे लेकिन वे आपसी सहमति से अलग हो गए हैं।

ये भी पढ़ेंः Anant-Radhika Sangeet: मुकेश अंबानी-नीता ने बच्चों के साथ किया ‘दीवानगी दीवानगी’ पर डांस, VIDEO

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 6 July 2024 at 12:28 IST