अपडेटेड 12 November 2025 at 19:56 IST

नागा-सामंथा के तलाक पर दिए विवादित बयान पर तेलंगाना की मंत्री सुरेखा ने फिर मांगी माफी, नागार्जुन से बोलीं- बेहद अफसोस है…

Telangana Minister Konda Surekha: तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा ने नागा चैतन्य और सामंथा रूथ प्रभु के तलाक पर किए आपत्तिजनक कमेंट पर फिर से नागार्जुन परिवार से माफी मांगी है।

Follow : Google News Icon  
Konda Surekha's distateful remark on Samantha-Naga Chaitanya back fires
Konda Surekha's distateful remark on Samantha-Naga Chaitanya back fires | Image: Instagram

Telangana Minister Konda Surekha: तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा ने नागा चैतन्य और सामंथा रूथ प्रभु के तलाक पर किए आपत्तिजनक कमेंट के लगभग एक साल बाद फिर से नागार्जुन के परिवार से माफी मांगी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक लंबा नोट लिखते हुए कहा कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था।

कोंडा सुरेखा के खिलाफ नागार्जुन ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 356 के तहत शिकायत दर्ज कराई थी। अब मंत्री का कहना है कि वो अपना बयान वापस लेती हैं। चलिए जान लेते हैं कि ये पूरा मामला है क्या और उन्होंने माफी मांगते हुए क्या लिखा है।

कोंडा सुरेखा ने नागार्जुन परिवार से मांगी माफी

नागार्जुन द्वारा मानहानि के आरोपों का सामना कर रही तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा ने बुधवार को अपने एक्स हैंडल पर साफ किया कि पिछले साल किए गए उनके कमेंट का मकसद नागार्जुन या उनके परिवार को ठेस पहुंचाना या बदनाम करना नहीं था। उन्हें इस चीज का अफसोस है और वो अपना बयान वापस लेती हैं।

कोंडा सुरेखा ने नागा-सामंथा के तलाक पर क्या कहा था?

कोंडा सुरेखा ने अक्टूबर 2024 में सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया जब उन्होंने कहा था कि नागा चैतन्य और सामंथा के अलग होने के पीछे पूर्व मंत्री और बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव (केटीआर) का हाथ है। उनका ये वीडियो उस समय आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

Advertisement

इसमें कोंडा ने कहा था कि “केटीआर ही नागा चैतन्य और सामंथा के ब्रेकअप का कारण थे। उन्हें महिलाओं और यहां तक कि एक्ट्रेस का शोषण करने की आदत है। उन्होंने कई हीरोइन को ड्रग्स की लत लगा दी है। उन्होंने निजी जानकारी हासिल करने के लिए उनके फोन भी टैप किए हैं। क्या उनके घर में मां, बहन और पत्नी नहीं हैं? वह महिलाओं का सम्मान और कद्र क्यों नहीं करते।”

इस बयान पर नागार्जुन, चैतन्य और सामंथा ने कोंडा सुरेखा को सोशल मीडिया के जरिए खूब लताड़ लगाई थी। उन्होंने मंत्री पर "निराधार" और "बकवास" अफवाहें फैलाने का आरोप लगाया। तब नागार्जुन और केटीआर ने उन पर मानहानि का आरोप लगाते हुए उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा था।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः वीरू से मिले जय… खुद ड्राइव करके धर्मेंद्र का हालचाल जानने उनके घर पहुंचे अमिताभ बच्चन, वीडियो वायरल

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 12 November 2025 at 19:56 IST